scriptCG murder: लेट घर आने पर छोटे भाई को लगाई डांट, थप्पड़ भी मारा, गुस्से में बड़े भाई की तलवार मारकर हत्या | CG murder: younger brother killed elder brother by sword | Patrika News
अंबिकापुर

CG murder: लेट घर आने पर छोटे भाई को लगाई डांट, थप्पड़ भी मारा, गुस्से में बड़े भाई की तलवार मारकर हत्या

CG murder: उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक ने दिया वारदात को अंजाम, मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुरJun 26, 2024 / 07:54 am

rampravesh vishwakarma

CG murder
अंबिकापुर. CG murder: उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने अपने बड़े भाई की तलवार से प्रहार कर हत्या (Brother murder) कर दी। मामले में मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल सोमवार की रात लेट घर आने पर बड़े भाई ने छोटे भाई को डांट लगाई और थप्पड़ भी मार दिया था। इससे गुस्साए छोटे भाई ने तलवार मारकर बड़े भाई की हत्या (CG murder) कर दी थी।

उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलका बाजारपारा निवासी बलराम बिंझिया 28 वर्ष सोमवार की रात देर से घर पहुंचा। यह देख बड़े भाई चमरू बिंझिया ने उससे कहा कि घर में लेट क्यों आते हो। इसके बाद उसने उसे 2-4 थप्पड़ भी मार दिए। इस बात को लेकर बलराम अपने बड़े भाई से विवाद करने लगा।
CG murder
इसी बीच उसने घर में रखा तलवार निकाल लिया और बड़े भाई चमरू के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। लहूलुहान हालत में उसे उदयपुर अस्पताल लाया जा रहा था, इसी बीच उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इसकी रिपोर्ट मृतक की पत्नी पार्वती ने उदयपुर थाने में दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें
CG SDM sent jail: घूसखोर एसडीएम, सहायक रीडर, प्यून व गार्ड को भेजा गया जेल, एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 व आम्र्स एक्ट की धारा 25-27 के तहत अपराध दर्ज कर मंगलवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें
CG car accident: एनएच पर उछलकर पलटी कार, बाइक सवार भी आया चपेट में, दोनों की मौत, अब सडक़ देखने पहुंचे एनएच ऑफिसर

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक राजनाथ तिर्की, महिला आरक्षक सुनीति राजवाड़े, आरक्षक विवेक सिंह, देववंदर सिंह व विजय पैकरा शामिल रहे।

Hindi News/ Ambikapur / CG murder: लेट घर आने पर छोटे भाई को लगाई डांट, थप्पड़ भी मारा, गुस्से में बड़े भाई की तलवार मारकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो