अंबिकापुर

CG murder and suicide: मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या के बाद कर ली आत्महत्या, पत्नी की मौत के बाद से करने लगा था अजीब हरकतें

CG murder and suicide: पूर्व में भी 5 वर्षीय बेटे को मारने फेंक दिया था तालाब में, पत्नी की मौत के बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुका था 3 बच्चों का पिता, 3 साले के बेटे व 1 साल की बेटी अनाथ

अंबिकापुरJun 22, 2024 / 06:26 pm

rampravesh vishwakarma

सीतापुर. CG murder and suicide: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपने 5 वर्षीय बड़े बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। बेटे की हत्या के बाद पिता ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना (CG murder and suicide) के बाद गांव में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी, इसके बाद से अजीब हरकतें करने लगा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है।

सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटछाल के बैगापारा निवासी 35 वर्षीय पिता देवकुमार मांझी पिता अमरविलास मांझी ने अपने 5 साल के बेटे दीपेश की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद पिता ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या (CG murder and suicide) कर ली।
बताया जा रहा है कि देवकुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त था। 3 माह पहले युवक की पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद 5 वर्षीय दीपेश के अलावा तीन साल के बेटे और साल भर की बेटी के साथ वह जीवन बसर कर रहा था।
पत्नी की मौत के बाद युवक की मानसिक हालत ज्यादा खराब हो गई थी। इसकी वजह से उसे दौरा पडऩे लगा था। इस दौरान वह अजीब हरकतें करने लगता था।

यह भी पढ़ें

मां ने 8 माह के बेटे की चाकू मारकर की थी हत्या, फिर हो गई थी फरार, 5 दिन बाद तालाब में मिली लाश

बेटे को फेंक दिया था तालाब में

मानसिक स्थिति खराब होने के दौरान पूर्व में उसने मारने की नीयत से अपने बड़े बेटे को तालाब में फेंक दिया था। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बच्चे को तालाब से बाहर निकाल उसकी जान बचाई थी। संभवत: शुक्रवार की रात भी उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। इस दौरान उसने अपने बेटे की हत्या के बाद खुद आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें
ACB caught SDM with bribe: एसीबी ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते उदयपुर एसडीएम, रीडर, प्यून व गार्ड को किया गिरफ्तार

दादा-दादी के कंधों पर 2 मासूमों की जिम्मेदारी

इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पिता-पुत्र का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है। इस घटना के बाद से गांव में मातम छा गया है। तीन महीने पहले मां को खोने वाले भाई-बहन अब पिता और भाई की मौत के बाद अनाथ हो गए हैं। इनकी देखभाल की जिम्मेदारी उनके बुजुर्ग दादा-दादी के कंधों पर आ पड़ी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / CG murder and suicide: मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या के बाद कर ली आत्महत्या, पत्नी की मौत के बाद से करने लगा था अजीब हरकतें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.