अंबिकापुर

CG crime: बस पकडऩे पैदल जा रही थी महिला, अकेली देख मनचले युवक की खराब हो गई नीयत, फिर…

CG crime: महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपी की नीयत भांपकर महिला ने मचाया शोर

अंबिकापुरJul 13, 2024 / 07:44 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. CG crime: घर से पैदल बस पकडऩे जा रही एक महिला से रास्ते में मनचले युवक की नीयत खराब हो गई और वह उसे पकडक़र छेड़छाड़ (Women molesting) करने लगा। महिला ने शोर मचाया तो लोग दौड़े तो युवक वहां से फरार हो गया। महिला ने मामले की शिकायत लखनपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को 6 दिन बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पीडि़ता 6 जुलाई को अपने घर से पैदल बस पकडऩे स्टैंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में कविलास उर्फ लुल्ला नामक युवक महिला को अकेली देखकर उसे रोक लिया।

महिला ने रोकने का कारण पूछा तो उसने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ (CG crime) शुरु कर दी। पीडि़ता द्वारा चिल्लाने पर आस-पास के लोग वहां आने लगा। यह देख आरोपी वहां से भाग गया। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाना में दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें
CG rape case: 2 नाबालिग लड़कियों से बलात्कार, कोर्ट ने एक आरोपी को 20 साल तो दूसरे को 10 साल सश्रम कारावास की दी सजा

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 74, 75, 76 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / CG crime: बस पकडऩे पैदल जा रही थी महिला, अकेली देख मनचले युवक की खराब हो गई नीयत, फिर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.