पीडि़ता 6 जुलाई को अपने घर से पैदल बस पकडऩे स्टैंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में कविलास उर्फ लुल्ला नामक युवक महिला को अकेली देखकर उसे रोक लिया। महिला ने रोकने का कारण पूछा तो उसने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ (CG crime) शुरु कर दी। पीडि़ता द्वारा चिल्लाने पर आस-पास के लोग वहां आने लगा। यह देख आरोपी वहां से भाग गया। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाना में दर्ज कराई थी।