गौरतलब है कि आईपीएल की तर्ज पर रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीसीपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 7 जून से आयोजित इस प्रतियोगिता में रायपुर राइनोस, बस्तर बायसन, राजनांदगांव पैंथर, रायगढ़ लायंस, सरगुजा टाइगर व बिलासपुर बुल्स की टीमें चौके-छक्कों की बरसात करेंगीं।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 15 लाख रुपए नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 11 लाख रुपए नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के रणजी प्लेयर्स के अलावा अंडर-23 व अंडर-19 के खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे। यह मैच सोनी टीवी पर लाइव होगा। सरगुजा टाइगर्स टीम की कप्तानी आशुतोष सिंह को सौंपी गई है।
आशुतोष सिंह ने छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए रणजी मैच के अपने पहले ही मैच में शतक लगाया था। वे अंबिकापुर के गांधीनगर निवासी हैं। सरगुजा टाइगर्स की टीम ने शहर के गांधी स्टेडियम में 4 दिनों तक अभ्यास किया। रविवार को गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सरगुजा टाइगर्स टीम की टी-शर्ट की लांचिंग की गई।
इस अवसर पर मेजर अनिल सिंह, राजेंद्र सिंह राणा, अनुराग सिंहदेव, आलोक दुबे, भारत सिंह सिसोदिया, राकेश गुप्ता, अंबिकेश केशरी, हेमंत सिन्हा, जन्मेजय मिश्रा, निश्चल प्रताप सिंह, जीवन यादव, विकास शर्मा, अलंकार तिवारी समेत काफी संख्या में भूतपूर्व व सीनियर-जूनियर क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित थे।
सरगुजा टाइगर्स के खिलाड़ी लगाएंगे दहाड़
कार्यक्रम में सरगुजा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरगुजा टाइगर्स टीम के खिलाड़ी सीसीपीएल में अपनी दहाड़ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी स्पर्धाएं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा को निखारने में बेहद सहायक साबित हुए हैं। संघ के सचिव विनित विशाल जायसवाल ने कहा कि सीसीपीएल के आयोजन से खिलाडियों में उत्साह है। आने वाले समय में सरगुजा संभाग के भी खिलाड़ी रणजी टीम और भारतीय टीम में शामिल होंगें। सरगुजा टाइगर्स टीम के कोच अनिरुद्ध सिंह और कप्तान आशुतोष सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए सरगुजा क्रिकेट संघ द्वारा प्रैक्टिस के लिए बेहतर खेल ग्राउंड उपलब्ध कराने पर आभार जताया। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता बनने का भरोसा दिलाया।