bell-icon-header
अंबिकापुर

व्यवसायी की आत्महत्या मामला: पुलिस ने 12 और लोगों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, 1 आरोपी आगरा से गिरफ्तार

Businessman suicide case: यूरेनियम बिजनेस के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की ठगी के शिकार व्यवसायी ने शहर के बाबूपारा स्थित होटल में फांसी लगाकर दी थी जान, कमरे में मिला था 2 पन्ने का सुसाइड नोट, इसमें लिखे गए थे प्रताडि़त करने वालों के नाम

अंबिकापुरOct 18, 2023 / 10:04 pm

rampravesh vishwakarma

Businessman Guru Prasad Jaiswal suicide case

अंबिकापुर. Businessman suicide case: शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई गुरु प्रसाद जायसवाल सुसाइड केस के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया है। वहीं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में १२ अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जबकि पूर्व में करोड़ों के धोखाधड़ी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने ६ के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।

शहर के बौरीपारा निवासी 60 वर्षीय गुरु प्रसाद जायसवाल पिता बरसाती जायसवाल का रिंग रोड नमनाकला में बीएल डीजल नाम से मोटर बाइंडिंग का कारोबार था। बौरीपारा में पुश्तैनी मकान होने के बावजूद वह आर्थिक तंगी व रुपयों के लेनदेन से परेशान होकर पत्नी के साथ नमनाकला स्थित किराए के मकान में रहता था।
20 सितंबर की सुबह स्वास्थ्य जांच कराने जाने की बात पत्नी से कहकर घर से निकला था। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरु की तो पता चला कि शहर के बाबूपारा स्थित एक होटल के सामने उनकी कार खड़ी है। परिजन पुलिस की मदद से वहां पहुंचे तो होटल के कमरा नंबर 206 में रुकने की जानकारी मिली।
किसी अनहोनी की आशंका पर जब कमरे को दूसरी चाबी से खोला गया तो व्यवसायी की लाश पंखे में नायलोन की रस्सी के सहारे फांसी पर लटकी थी। कमरे में 2 पन्ने का सुसाइड नोट व कई पन्नों के दस्तावेज की एक फाइल भी रखी हुई थी।

डॉ. प्रेमसाय, वृहस्पति व चिंतामणि का कटा टिकट, कांग्रेस ने मंत्री-विधायकों की जगह उतारे नए चेहरे


अब तक 18 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
पुलिस ने 8 अक्टूबर को सुसाइड नोट के आधार पर वेस्ट बंगाल के 6 लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया था। इन आरोपियों द्वारा यूरेनियम कारोबार के नाम पर गुरु जायसवाल से करोड़ों की ठगी की गई थी। इसके लिए व्यवसायी ने कई लोगों से उधार में रुपए लिए थे।
ऐसे में उन्होंने उसके घर व गोदाम हड़प लिए थे। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली थी। वहीं पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में धारा 306 के तहत 12 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है।

Video: भाजपा प्रत्याशी के विवादित बोल- जो मेरे कार्यकर्ता की एक अंगुली काटेगा, उसके एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में दे दूंगी, मिला नोटिस


एक आरोपी गिरफ्तार
गुरु जायसवाल से धोखाधड़ी करने व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अब्दुल नईम हैदराबाद का रहने वाला है। पुलिस ने उसे जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Ambikapur / व्यवसायी की आत्महत्या मामला: पुलिस ने 12 और लोगों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, 1 आरोपी आगरा से गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.