सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चटकपुर निवासी भिनसारी पति रामसाय 11 दिसंबर की रात को गांव में ही भतीजा चंटू उर्फ अमृत उर्फ रामजाने विश्वकर्मा व भतीजी प्रभा अगरिया के घर में थी। सभी ने एक साथ बैठकर दारू-मुर्गा की पार्टी की थी। इस दौरान गांव के अन्य लडक़े भी आए थे।
भिनसारी अक्सर अपनी भतीजी को लडक़ों को घर में बुलाने व साथ रहने की बात को लेकर डांटती थी। 11 दिसंबर की रात को भी पार्टी में कई लडक़े थे। इसी बात को लेकर भिनसारी भतीजी प्रभा को डांट फटकार रही थी। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। तभी गुस्से में आकर प्रभा ने बड़ी मां को जलती हुई लकड़ी से सिर पर हमला (Burnt alive) कर दिया।
इससे महिला बेहोश हो गई। इसके बाद प्रभा ने अपनी बड़ी मां के कपड़े में माचिस से आग (Burnt alive) लगाकर उसे जला दिया। इससे महिला की मौत मौके पर ही हो गई। इसके बाद दोनों भाई-बहन ने बड़ी मां की लाश को उठाकर गांव के ही झनक राम के घर के पास फेंक दी थी।
यह भी पढ़ें