scriptBig land fraud: फर्जी चेक देकर 2 करोड़ के जमीन की करा ली रजिस्ट्री, 7 लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर | Big land fraud: 2 crores land fraud by giving fake cheque | Patrika News
अंबिकापुर

Big land fraud: फर्जी चेक देकर 2 करोड़ के जमीन की करा ली रजिस्ट्री, 7 लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर

Big land fraud: शहर के लक्ष्मीपुर स्थित 2 एकड़ 81डिसमिल जमीन का 2 करोड़ में सौदा तय कर करा ली थी रजिस्ट्री, जमीन मालिक को दिए गए 23 चेक में से 16 हो गए बाउंस

अंबिकापुरDec 07, 2024 / 05:08 pm

rampravesh vishwakarma

Big land fraud

Demo pic

अंबिकापुर. शहर में जमीन फर्जीवाड़ा (Big land fraud) का एक और मामला सामने आया है। जमीन करोबारियों ने 2 करोड़ रुपए के 23 फर्जी चेक देकर 2 एकड़ 81 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री करा ली। जमीन विक्रेता ने जब चेक बैंक में लगाया तो मात्र 7 चेक का 37 लाख रुपए ही भुगतान हो सका। शेष 16 चेक बाउंस हो गया। फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद जमीन कारोबारी किसी अन्य को जमीन बेचने की तैयारी कर रहे थे। जमीन विक्रेता ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
चिंतामणि उरांव उम्र 78 वर्ष मणिपुर थाना क्षेत्र के भाथुपारा का रहने वाला है। इसका लक्ष्मीपुर में 2 एकड़ 81 डिसमिल जमीन है। 5-6 सालों से इसकी जान पहचान मिशन चौक निवासी विकास गुप्ता से थी। विकास जमीन-खरीदी बिक्री (Big land fraud) कराने का काम करता है।
विकास गुप्ता ने चिंतामणि को बताया कि लक्ष्मीपुर स्थित तुम्हारी जमीन राजस्व के ऑनलाइन रिकॉर्ड में शासकीय घोषित कर दी गई है। उक्त भूमि को मुझे बेच दो, नहीं तो शासकीय रिकॉर्ड में शामिल हो जाएगा। डर से चिंतामणि जमीन बिक्री करने के लिए तैयार हो गया।
Big land fraud
Kotwali Ambikapur
इस बीच विकास गुप्ता ने परसापाली निवासी संजय तिग्गा व अलेक्जेंडर केरकेट्टा को उक्त जमीन को खरीदने के लिए चिंतामणि के पास ले गया। तीनों ने उक्त जमीन (Big land fraud) खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपए देने की बात कही।
22 मार्च 2024 को तीनों व्यक्ति चिंतामणि को अम्बिकापुर रजिस्ट्रार कार्यालय लेकर गए, यहां रजिस्ट्री के 5 दस्तावेज तैयार कराए। चिंतामणि द्वारा पूछने पर बताया गया कि इनकम टैक्स (Big land fraud) से बचने ऐसा किया जा रहा है। आपको पूरा पैसा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें

Drunken teacher video viral: शिक्षक ने इतनी पी रखी थी शराब कि लडख़ड़ाकर गिरा, उठना चाहा लेकिन…, वीडियो देख DEO ने किया सस्पेंड

5 लोगों के नाम कराई गई रजिस्ट्री

आरोपियों (Big land fraud) ने अलग-अलग बैंक के 2 करोड़ रुपए के कुल 23 चेक दिए थे। फिर करमचंद पैंकरा पिता लालजी पैंकरा निवासी गुरुद्वारा वार्ड अम्बिकापुर, जिला सरगुजा, माधुर विनय तिर्की पिता राजकुमार तिर्की निवासी अम्बिकापुर, राजकुमार पिता मानेश्वर टोप्पो निवासी बलरामपुर, नीरज राम पिता केदार राम निवासी बाबूपारा अम्बिकापुर व अलेक्जेंडर केरकेटटा पिता रतिराम केरकेट्टा निवासी मायापुर अम्बिकापुर के नाम पर अलग-अलग रजिस्ट्री कराई थी।
यह भी पढ़ें

Ajab Gajab: दुल्हन ने लौटाई बारात, बोली- लडक़े की सरकारी नौकरी नहीं, 1.28 लाख की सैलरी स्लिप दिखाने के बाद भी नहीं मानी

Big land fraud: इनके खिलाफ दर्ज हुआ अपराध

रजिस्ट्री के बाद आरोपियों द्वारा दिए गए चेक को चिंतामणि बैंक में लगाया तो मात्र 7 चेक का 37 लाख रुपए ही प्राप्त हो सका। शेष 16 चेक बाउंस हो गया। जब चेक बाउंस हो गया तो चिंतामणि विकास गुप्ता, संजय तिग्गा और अलेक्जेंडर से संपर्क किया तो सभी टालमटोल करने लगे।
इसी बीच आरोपियों ने उक्त जमीन (Big land fraud) को किसी और को बेचने की तैयारी शुरू कर दी। जब इसकी जानकारी चिंतामणि को हुई तो उसने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई।
चिंतामणि की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी संजय तिग्गा, विकास गुप्ता, अलेक्जेंडर केरकेट्टा, करमचंद पैकरा, माधुर विनय तिर्की, राजकुमार व नीरज के खिलाफ धारा 120 बी व 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Ambikapur / Big land fraud: फर्जी चेक देकर 2 करोड़ के जमीन की करा ली रजिस्ट्री, 7 लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो