शहर के रिंग रोड नमनाकला निवासी लक्ष्मी होटल का संचालन करने वाले अशोक गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि ग्रीन गार्डन कॉलोनी शुभम बिहार मंगला बिलासपुर निवासी रासपाल सिंह बागडिय़ा उनके होटल में वर्ष 2022 में रहने आया था। वह लंबे समय तक होटल में रुका था।
इस कारण उससे जान-पहचान हो गई थी। बातचीत के दौरान एक दिन उसने देवीगंज रोड में बद्री प्रसाद गुप्ता व बंशी प्रसाद गुप्ता की जमीन का एग्रीमेन्ट दस्तावेज और साइड का नक्शा दिखाया। उसने बताया कि यहां वह एक शॉपिंग मॉल बनवा रहा है, जिसमें से 2 कमरा उसे भी देने की बात (Big fraud) कही।
रासपाल ने वर्तमान में कुछ रुपये की आवश्यकता बताकर 2 कमरे के एवज में एडवांस बतौर कुछ रुपये देने के लिए कहा। इसके बाद अशोक ने 3 किश्त में उसे कुल 14 लाख 35 हजार रुपये दे दिए।
रुपये मिलने के बाद रासपाल बागडिया ने अलग-अलग स्टांप पेपर में 3 किश्तों में ली गई रकम (Big fraud) को अलग-अलग तिथि में वापस करने की बात कही थी। लेकिन उसने मात्र 2 लाख रुपए ही वापस किया।
Big fraud: मोबाइल स्वीच ऑफ, कराई एफआईआर
अशोक गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में उसका मोबाइल फोन बंद है। रिपोर्ट पर पुलिस ने रासपाल सिंह बागडिय़ा द्वारा 12 लाख 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी (Big fraud) के मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है।