scriptBig fraud: होटल संचालक से 12.35 लाख की ठगी, कहा था- शॉपिंग मॉल बनवा रहा हूं, 2 कमरा आपको भी दूंगा | Big fraud: Hotel operator was cheated of 12.35 lakhs | Patrika News
अंबिकापुर

Big fraud: होटल संचालक से 12.35 लाख की ठगी, कहा था- शॉपिंग मॉल बनवा रहा हूं, 2 कमरा आपको भी दूंगा

Big fraud: होटल संचालक ने बिलासपुर के ग्रीन गार्डन कॉलोनी निवासी व्यवसायी के खिलाफ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस कर रही है मामले की जांच

अंबिकापुरDec 08, 2024 / 05:30 pm

rampravesh vishwakarma

Big fraud

Kotwali Ambikapur

अंबिकापुर. शहर के देवीगंज रोड में शॉपिंग मॉल बनाने और उसमें 2 कमरा देने के नाम पर होटल संचालक से 12 लाख 35 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। होटल संचालक ने ठगी (Big fraud) के आरोपी को 2 लाख रुपए और दिए थे, लेकिन काफी मांगने के बाद उसने 2 लाख वापस कर दिए थे। ठगी का शिकार हुए होटल संचालक ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने नामजद अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
शहर के रिंग रोड नमनाकला निवासी लक्ष्मी होटल का संचालन करने वाले अशोक गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि ग्रीन गार्डन कॉलोनी शुभम बिहार मंगला बिलासपुर निवासी रासपाल सिंह बागडिय़ा उनके होटल में वर्ष 2022 में रहने आया था। वह लंबे समय तक होटल में रुका था।
इस कारण उससे जान-पहचान हो गई थी। बातचीत के दौरान एक दिन उसने देवीगंज रोड में बद्री प्रसाद गुप्ता व बंशी प्रसाद गुप्ता की जमीन का एग्रीमेन्ट दस्तावेज और साइड का नक्शा दिखाया। उसने बताया कि यहां वह एक शॉपिंग मॉल बनवा रहा है, जिसमें से 2 कमरा उसे भी देने की बात (Big fraud) कही।
रासपाल ने वर्तमान में कुछ रुपये की आवश्यकता बताकर 2 कमरे के एवज में एडवांस बतौर कुछ रुपये देने के लिए कहा। इसके बाद अशोक ने 3 किश्त में उसे कुल 14 लाख 35 हजार रुपये दे दिए।
रुपये मिलने के बाद रासपाल बागडिया ने अलग-अलग स्टांप पेपर में 3 किश्तों में ली गई रकम (Big fraud) को अलग-अलग तिथि में वापस करने की बात कही थी। लेकिन उसने मात्र 2 लाख रुपए ही वापस किया।
यह भी पढ़ें

Child died after vaccination: टीका लगने के बाद ढाई माह के मासूम की मौत, माता-पिता सदमे में, था पहला बच्चा

Big fraud: मोबाइल स्वीच ऑफ, कराई एफआईआर

अशोक गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में उसका मोबाइल फोन बंद है। रिपोर्ट पर पुलिस ने रासपाल सिंह बागडिय़ा द्वारा 12 लाख 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी (Big fraud) के मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Ambikapur / Big fraud: होटल संचालक से 12.35 लाख की ठगी, कहा था- शॉपिंग मॉल बनवा रहा हूं, 2 कमरा आपको भी दूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो