अंबिकापुर

मिशन अमृत से शहर के इस इलाके की 3 हजार आबादी को मिलने लगा पानी, 1 माह में पूरे शहर को होगी सप्लाई

Mission Amrit: मिशन अमृत योजना के तहत शहर की शेष पानी टंकियों को भी जोडऩे का काम तेजी से जारी

अंबिकापुरJun 07, 2020 / 03:06 pm

rampravesh vishwakarma

Pipeline

अंबिकापुर. शहर में पेयजल के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मिशन अमृत का लाभ अब लोगों को मिलने लगा है। दरअसल मिशन अमृत का काम पूर्ण होने के बाद पहली कड़ी में नवागढ़ टंकी को कनेक्ट कर यहां की लगभग ३ हजार की आबादी को घुनघुट्टा डेम से पेयजल सप्लाई शुरू कर दी गई है।
लगभग डेढ़ घंटे पेयजल सप्लाई प्रतिदिन की जा रही है। वहीं शहर की शेष टंकियों को भी कनेक्ट करने का काम तेजी से जारी है। निगम के एमआईसी सदस्य व पेयजल विभाग के प्रभारी द्वितेंद्र मिश्रा का कहना है कि एक महीने में पूरे शहर में पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि लगभग 1 अरब की मिशन अमृत योजना शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगी। अब तक बांकी डेम से पेयजल की सप्लाई की पुरानी व्यवस्था में अब घुनघुट्टा डेम के भी जुडऩे से शहर को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी।
पाइप लाइन विस्तार व कतकालो में ऑटोमेटिक फिल्टर प्लांट के सफल ट्रायल के बाद नवागढ़ टंकी को कनेक्ट कर इस इलाके में विगत दो दिन से पेयजल सप्लाई भी शुरू कर दी गई है। लगभग 3 हजार की आबादी वाले नवागढ़ क्षेत्र में घुनघुट्टा डेम से पेयजल सप्लाई की जा रही है, इससे अब यहां के लोगों को भरपूर मिल रहा है।
पहले जो पानी सप्लाई लगभग 45 मिनट होती थी, उसे दोगुना कर डेढ़ घंटे कर दिया गया है। इसके बाद शेष टंकियों को भी जोडऩे का काम शुरू कर दिया गया है।

इन सबके बीच सबसे बड़ी परेशानी पाइप लाइन चार्जिंग को लेकर आ रही है। दरअसल लॉकडाउन से पहले प्रतिदिन 200-250 मजदूरों के साथ काम किया जा रहा था, लेकिन वर्तमान में मजदूरों की संख्या सिर्फ 35-40 रह गई है। ऐसे मे पाइप लाइन चार्जिंग का काम प्रभावित हो रहा है।

घुनघुट्टा डेम से भरी जाएंगी 6 टंकियां
शहर में कुल 16 टंकियां हैं, इसमें 10 में पानी बांकी डेम से भरा जाना है। शेष 6 को घुनघुट्टा डेम से भरा जाना है। इसमें 5 लाख लीटर की नवागढ़ टंकी को कनेक्ट कर यहां से सप्लाई शुरू कर दी गई है।
इसके बाद महामाया, कॉलेज ग्राउंड, पटपरिया व माखन विहार के पास की टंकी को जोडऩे का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शेष टंकियों को भी कनेक्ट करने का काम पूर्ण हो जाएगा।

महामाया संपवेल में इंटरकनेक्शन
मिशन अमृत के तहत महामाया संपवेल में इंटर कनेक्शन का काम पूर्ण हो गया है। इससे अगर तकिया प्लांट में कोई दिक्कत आएगी तो घुनघुट्टा डेम से पर्याप्त पानी लेकर बांकी से जुड़ी टंकियों को भरकर सप्लाई निर्बाध जारी रख सकेंगे। इसकी वजह से अब शहर में पेयजल सप्लाई की समस्या नहीं होगी।

एक महीने में पूरे शहर में पेयजल सप्लाई
्रनिगम के एमआईसी सदस्य व पेयजल विभाग के प्रभारी द्वितेंद्र मिश्रा ने बताया कि अभी नवागढ़ में घुनघुट्टा डेम से पेयजल सप्लाई शुरू कर दी गई है। शेष टंकियों को भी कनेक्ट किया जा रहा है। उम्मीद है कि एक महीने में पूरे शहर में घुनघुट्टा से पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी।

पेयजल का करें सदुपयोग
एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा ने बताया कि पानी की बर्बादी रोकने सार्वजनिक नलों को जल्द ही बंद किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील है कि पेयजल का दुरूपयोग न करें। गाड़ी धोने या अन्य दूसरे कार्यों में पेयजल बर्बाद न करें।

Hindi News / Ambikapur / मिशन अमृत से शहर के इस इलाके की 3 हजार आबादी को मिलने लगा पानी, 1 माह में पूरे शहर को होगी सप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.