अंबिकापुर

‘अजय तिर्की’ दूसरी बार बने अंबिकापुर के महापौर, अजय अग्रवाल को मिली सभापति की कुर्सी, 3 मंत्रियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण

Ambikapur Nigam: महापौर व सभापति पद के लिए हुई वोटिंग में दोनों को मिले 28-28 वोट, जबकि भाजपा की ओर से मेयर के लिए खड़े प्रबोध मिंज को मिले 19 वोट, एक वोट हुआ निरस्त

अंबिकापुरJan 08, 2020 / 07:22 pm

rampravesh vishwakarma

Mayor with 3 ministers

अंबिकापुर. नगर निगम अंबिकापुर के सभी निर्वाचित पार्षदों को बुधवार की सुबह प्रभारी मंत्री नगरीय निकाय डॉ. शिव डहरिया व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की उपस्थिति में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कलक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने कराया। वहीं महापौर व सभापति के लिए हुए चुनाव में डॉ. अजय तिर्की दूसरी बार महापौर बने, वहीं सभापति की कुर्सी अजय अग्रवाल को मिली।
शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत सभाकक्ष में पार्षदों का प्रथम सम्मेलन दोपहर 12.30 बजे से शुरू हुआ। गौरतलब है कि अंबिकापुर नगर निगम के 48 वार्डों में से 27 पर कांगे्रस जबकि 20 पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। वहीं एक वार्ड निर्दलीय के खाते में गई थी। निर्दलीय पार्षद के कांग्रेस में शामिल होने के कारण कांग्रेस पार्षदों की संख्या 28 हो गई है।
नगर निगम अम्बिकापुर के नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह पीजी कॉलेज के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कलक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने सुबह 10.30 बजे सभी नव निर्वाचित पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। 8-8 पार्षदों को 6 राउण्ड में शपथ दिलाई गई।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डॉ. शिव डहरिया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह व लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रभारी मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि हम सभी को मिलकर काम करना है। स्वछता के क्षेत्र में अंबिकापुर ने नई ऊंचाईयों को छुआ है।
पूरे देश में निगम अंबिकापुर का रैकिंग अभी दूसरे नम्बर पर है। अब निगम की नई टीम के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। नई टीम स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करेगी और रैंकिंग में सुधार लाते हुए देश में अव्वल बनेगी।
इस दौरान सभी नवनिर्वाचित पार्षद के अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, नारायण चंदेल, द्वितेन्द्र मिश्रा, आलोक दुबे, अखिलेश सोनी, अनिल सिंह मेजर राकेश गुप्ता, सैय्यद अख्तर हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

‘अजय तिर्की’ दूसरी बार बने अंबिकापुर के महापौर, अजय अग्रवाल को मिली सभापति की कुर्सी, 3 मंत्रियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण
महापौर के लिए हुई वोटिंग
महापौर और सभापति पद के लिए वोटिंग हुई। महापौर की तरफ से डॉ. अजय तिर्की ने व भाजपा की तरफ से पूर्व महापौर प्रबोध मिंज ने नामांकन फार्म जमा किया। नामांकन फार्म जमा करने के बाद पार्षदों द्वारा पर्ची के माध्यम से वोटिंग की गई। वोटिंग में डॉ. अजय तिर्की को 28 वोट जबकि प्रबोध मिंज को 19 वोट मिले।
जबकि 1 वोट निरस्त कर दिया गया। कलक्टर ने परिणाम की घोषणा की। परिणाम की घोषणा के बाद महापौर डॉ. अजय तिर्की कुछ देर के लिए भावुक हो गए। इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। महापौर डॉ. अजय तिर्की की पुत्री ने सभाकक्ष में आकर उन्हें बधाई दी।

शहर की जनता की है जीत
महापौर डॉ. अजय तिर्की ने जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने व शपथ लेने के बाद कहा कि यह जनता की जीत है। जिस उम्मीद से हमें जनता ने वोट दिया है, उसपर खरा उतरने का प्रयास करेेंगे। पिछले कार्यकाल में कुछ काम शेष रह गए थे, उन्हें पूरा करना है। प्रदेश में चूंकि कांग्रेस की सरकार है और नगरीय निकाय मंत्री से हम सभी पूरे दम के साथ अपनी मांग रखेंगे। इसमें मुख्य रूप से ट्रांसपोर्ट नगर व गोल बाजार शामिल है।

सभापति की कुर्सी पर अजय अग्रवाल हुए काबिज
नगर निगम सभापति को लेकर काफी संशय बना हुआ था। महापौर का चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रभारी मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने वरिष्ठ पार्षद अजय अग्रवाल व शफी अहमद को जिला पंचायत सीईओ के कक्ष में बुलाकर निर्देश दिए।
इसके बाद सभाकक्ष में आकर सभापति के पद पर कांग्रेस की तरफ से अजय अग्रवाल तथा भाजपा की तरफ से वरिष्ठ पार्षद परमवीर सिंह बाबरा ने नामांकन फार्म जमा किया। मतदान में अजय अग्रवाल को 28 मत जबकि परमवीर सिंह बाबरा को 20 मत प्राप्त हुए। अजय अग्रवाल के नाम की घोषणा के बाद उन्हें भी बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।
‘अजय तिर्की’ दूसरी बार बने अंबिकापुर के महापौर, अजय अग्रवाल को मिली सभापति की कुर्सी, 3 मंत्रियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण
रैली निकालकर पहुंचे निगम कार्यालय
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में महापौर, सभापति अजय अग्रवाल, शफी अहमद व अन्य निर्वाचित पार्षद जिला पंचायत सभाकक्ष से रैली निकालकर ढोल-नगाड़ा के साथ नगर निगम पहुंचे, जहां टीएस सिंहदेव ने निर्वाचित महापौर डॉ.अजय तिर्की व सभापति अजय अग्रवाल को कुर्सी पर बैठाया और नयी पारी के लिए शुभकामनाएं दी।

अपीलीय समिति के लिए चार लोग हुए निर्विरोध
अपीलीय समिति के लिए चार पार्षदों का चयन किया जाना था। इसमें कांग्रेस की तरफ से संध्या ताम्रकर, गोरेलाल मुंडा, जबकि भाजपा की तरफ से मंजूषा भगत व अशोक भारती सोनवानी का चयन किया गया।

अंबिकापुर निगम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- ambikapur Nigam

Hindi News / Ambikapur / ‘अजय तिर्की’ दूसरी बार बने अंबिकापुर के महापौर, अजय अग्रवाल को मिली सभापति की कुर्सी, 3 मंत्रियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.