शहर के नवागढ़ निवासी मो. इम्तियाज आलम 24 नवंबर की रात को वह अपने घर में था। रात करीब 11 बजे मनोज लोहर नामक व्यक्ति अपने कार से उसके घर आया और अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर इम्तियाज को जबरन अपने कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाता रहा और रुपए की मांग (Ambikapur crime) करने लगा।
रुपए नहीं देने पर मनोज ने इम्तियाज का मोबाइल लूट लिया और कन्या परिसर रोड में उसे उताकर भाग गया। वह किसी तरह घर पहुंचा और मामले की रिपोर्ट कातवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 127(2), 204, 296, 309 (4), 351 (3) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
Big fraud: महिला ने 5 महिलाओं से ठगे 5.65 लाख, कहा था- रुपए डबल कर दूंगी और किश्त भी पूरा पटाऊंगी
Ambikapur crime: जेल में है आरोपी
आरोपी मनोज लोहार मो. इम्तियाज के साथ घटना को अंजाम देने के बाद 25 नवंबर को ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट व पुलिया के नीचे फेंक दिया था। इस दौरान इसका साला किशुन विश्वकर्मा भी साथ था। ई-रिक्शा चालक ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाना (Ambikapur crime) में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने 26 नवंबर को आरोपी जीजा-साला को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।