मुख्य आरोपी ने जो जूता पहन रखा था, वही जूता उसने छठ पूजा के दौरान भी पहना था। इस वजह से नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने उसकी पहचान बड़ी ही आसानी से कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 94 हजार 622 रुपए नकदी व सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि सीतापुर थाना क्षेत्र के शंकर वार्ड निवासी नगर पंचायत उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता 17 नवंबर को पोती की शादी (Ajab-Gajab crime) में शामिल होने सपरिवार बाहर गए थे। घर में ताला बंद था। इस दौरान रात करीब 9 से 11.30 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा मकान का ताला तोडक़र 13 लाख रुपए नकद व लगभग 2 लाख रुपए का सोने चांदी के जेवर पार कर दिए गए थे।
नपं उपाध्यक्ष ने मामले की रिपोर्ट 18 नवंबर को सीतापुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। पुलिस ने जब घटनास्थल का निरीक्षण किया तो मौके पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सब्बल व पेचकस पड़ा मिला था। पुलिस ने आरोपियों के आने-जाने के रास्ते पर लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में प्रयुक्त सब्बल व पेचकस (Ajab-Gajab crime) बतौली स्थित एक हार्डवेयर दुकान से खरीदने की जानकारी प्राप्त हुई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदेही आयुष उर्फ रोशन उर्फ हिमांशु पिता दिनेश साहू उम्र 21 वर्ष तथा उमेश उर्फ नानदाऊ पिता कमलेश्वर साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम छिंदडांड थाना बैकुंठपुर कोरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मुख्य आरोपी आयुष निकला नपं उपाध्यक्ष का रिश्तेदार
चोरी का मुख्य आरोपी आयुष साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष का रिश्तेदार है। वह उनके घर अक्सर आना-जाना करता था। घटना से कुछ दिन पूर्व छठ पूजा में भी वह आया था। उसे घर की पूरी जानकारी थी। 17 नवंबर को जिपं उपाध्यक्ष सपरिवार शादी में जाने वाले हैं, इसकी भी उसे पहले से जानकारी थी। इसी बीच बैकुंठपुर से आकर घटना दिवस की रात उसने अपने दोस्त के साथ वारदात को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें
Triple murder case: मोख्तार और आरिफ ने मिलकर की थी मां-बेटी व बेटे की नृशंस हत्या, शादी से मुस्कान ने किया था मना
Ajab-Gajab crime: शादी में आयुष का भी था निमंत्रण
पुलिस ने बताया कि जिस शादी में नगर पंचायत उपाध्यक्ष (Ajab-Gajab crime) गए थे, वहां आयुष को भी निमंत्रण था, लेकिन वह शादी में नहीं गया था। घटना दिवस अपने साथी उमेश के साथ बाइक से सीतापुर आया और कॉलेज के पास बाइक खड़ी कर स्कूल की छत की ओर से जिपं उपाध्यक्ष के मकान में चढ़ गया। फिर सब्बल से ताला तोडक़र दोनों भीतर घुस गए। फिर रूम की चाबी खोजकर आलमारी को खोला और तिजोरी में रखे 13 लाख रुपए नकद एवं 2 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर लेकर दोनों फरार हो गए थे।
पुलिस ने जूते से की पहचान
घटना से कुछ दिन पूर्व छठ पूजा में मुख्य आरोपी नगर पंचायत उपाध्यक्ष के घर आया था। उस दौरान उसने जो जूते पहने थे, वही जूता पहनकर चोरी की थी। सीसीटीवी कैमरे में चोर द्वारा पहने गए जूते के आधार पर घर वालों ने उसकी पहचान की। यह भी पढ़ें