उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगा निवासी कन्हाई राम बंजारा ने एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी कि उदयपुर एसडीएम कार्यालय में राजस्व से जुड़े प्रकरण में उसके व परिजनों के पक्ष में आदेश पारित करने के लिए एसडीएम बीआर खांडे द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
इस पर एसीबी की टीम ने 21 जून को एसडीएम को रंगे हाथों पकडऩे योजना बनाई और प्रार्थी को शाम लगभग 6 बजे कार्यालय भेजा। यहां प्रार्थी जब एसडीएम के पास रुपए लेकर पहुंचा तो उन्होंने अपने बाबू धरमपाल को लेने के लिए कहा। इसके बाद धरमपाल द्वारा भृत्य अबीर राम को रिश्वती रकम को अपने पास रख लेने कहा,
फिर अबीर राम ने प्रार्थी से रुपए लेकर रख लिए और एसडीएम को जाकर बताया कि मैंने रकम ले ली है। इस पर एसडीएम ने भृत्य अबीर राम को कहा कि रुपए को गार्ड नगर सैनिक कविनाथ सिंह को दे दो। फिर भृत्य ने 50 हजार रुपए नगर सैनिक को दे दिए।
इसी बीच पहले से तैनात एसीबी की टीम ने रिश्वती रकम लेन-देन के दौरान एसडीएम बीआर खांडे, बाबू धरमपाल, भृत्य अबीर राम व गार्ड कविनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें
CG fake liquor: सरकारी ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब में मिलावट करते 2 गार्ड गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे नकली शराब