शहर के गुदरी गली, विजय मार्ग निवासी कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 20 अगस्त की रात 2.20 लाख रुपए कैश व 45 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए थे। इस दौरान रिटायर्ड प्रोफेसर परिवार सहित अपोलो अस्पताल बिलासपुर में इलाज कराने गए थे।
बड़ी चोरी के इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सूरजपुर निवासी राहुल साहू उर्फ कल्लू कबाड़ी व लखनपुर थाना क्षेत्र के लहपटरा निवासी राहुल पैकरा पिता गजेेन्द्र पैकरा को 6 दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कल्लू कबाड़ी के नाम से मशहूर राहुल साहू आदतन बदमाश है। उसने मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की शिकायत जेल प्रशासन से की थी।
इस पर जेल प्रशासन द्वारा शुक्रवार को इलाज के लिए अन्य बंदियों व कैदियों के साथ उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था। उसे एक अन्य बंदी के साथ हथकड़ी लगाकर रखा गया था।
अस्पताल के टीबी वार्ड के पास उसने सुरक्षा में लगे जेल प्रहरी से कहा कि उसे शौच लगी है। जेल प्रहरी ने शौच जाने के लिए हथकड़ी खोल दी। इसी बीच वह जेल प्रहरी को चकमा देकर अस्पताल परिसर से फरार हो गया।
सुरक्षा में लगे 2 जेल प्रहरी निलंबित
बंदी के फरार होने की जानकारी लगने पर सुरक्षा में लगे जेल प्रहरियों में हडक़ंप मच गया। उन्होंने इधर-उधर उसे खोजने की कोशिश की पर कहीं पता नहीं चला।
जेल प्रशासन के निर्देश पर फरार बंदी के खिलाफ मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं जेल प्रशासन ने सुरक्षा में लापरवाही पर जेल प्रहरी अनिल एक्का व उपेन्द्र आयाम को निलंबित कर दिया है।