bell-icon-header
अलवर

राजस्थान के कलक्टर्स को क्यों दिए गए नोटिस

प्रदेश के कई जिले पानी के संकट से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद अधिकारी केंद्रीय भूजल प्राधिकरण के नियमों का पालन नहीं करा पा रहे। इस संबंध में प्राधिकरण ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसके बाद एनजीटी ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों को नोटिस जारी किए हैं।

अलवरSep 22, 2024 / 11:41 am

susheel kumar

– भूजल दोहन पर कार्रवाई की तीन सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
AlwarNews : प्रदेश के कई जिले पानी के संकट से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद अधिकारी केंद्रीय भूजल प्राधिकरण के नियमों का पालन नहीं करा पा रहे। इस संबंध में प्राधिकरण ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसके बाद एनजीटी ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों को नोटिस जारी किए हैं। सभी मजिस्ट्रेट को अब तक भूजल दोहन पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तीन सप्ताह में कोर्ट में जमा करनी होगी। साथ ही एनजीटी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे प्राधिकरण के आदेश का सख्ती से पालन कराएं।
सरकारी व निजी निर्माण के अलावा उद्योगों में बिना प्राधिकरण की एनओसी के ट्यूबवेल व अन्य संसाधनों से भूजल दोहन किया जा रहा है। इससे धरती की कोख तो खाली हो ही रही है, साथ ही पर्यावरण क्षति भी हो रही है। नियमों की धज्जियां लगातार उड़ाई गईं तो एनजीटी में याचिका दायर की गई। उसी पर एनजीटी ने सुनवाई की। जस्टिस शिव कुमार सिंह ने केंद्रीय भूजल प्राधिकरण का पक्ष सुनने के बाद कहा कि यह गंभीर िस्थति है। मजिस्ट्रेट अधिकृत अधिकारी हैं, जिन्हें अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में भूजल से संबंधित शिकायत निवारण सहित अवैध कुओं को सील करने, सक्रिय कुएं की बिजली आपूर्ति काटने, अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चलाने आदि की शक्ति दी गई है, तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की। जस्टिस शिव कुमार सिंह ने कहा कि सभी कलक्टर्स (बीकानेर, अलवर, सीकर, उदयपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चूरू, सिरोही, सीकर, श्रीगंगानगर, जालोर, झुंझुनूं, कोटा, जयपुर, पाली, करौली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर आदि) को नोटिस जारी किए जाएं। प्रमुख सचिव सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग विभाग (पीएचईडी) को भी नोटिस जारी हो। साथ ही आदेश की प्रति भेजी जाए ताकि वह नियमों का पालन करा सकें। अब अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी।

Hindi News / Alwar / राजस्थान के कलक्टर्स को क्यों दिए गए नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.