scriptरामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कौन जीत रहा है? देखें यहां नया अपडेट | Who is winning the Ramgarh assembly by-election? See the big new update In the seventh round, Congress candidate Aryan Zuber is ahead by 10 thousand votes, see the new update Who is winning the Ramgarh assembly by-election? See the big new update In the seventh round, Congress candidate Aryan Zuber is ahead by 10 thousand votes, see the new update | Patrika News
अलवर

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कौन जीत रहा है? देखें यहां नया अपडेट

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव परिणाम के लिए बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में सुबह से वोटों की गिनती हो रही है। सातवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर को 37978 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह को 27826 वोट मिले हैं।

अलवरNov 23, 2024 / 11:46 am

Rajendra Banjara

Ramgarh Assembly by-election result: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव परिणाम के लिए बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में सुबह से वोटों की गिनती हो रही है। इसके चलते जेल चौराहे पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी है। समर्थक परिणाम जानने के लिए उत्सुक हैं। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में लगी है। बता दें कुल 284 मतदान केंद्रों की मतगणना 22 राउंड में पूरी होगी।

यह है अपडेट

सातवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर को 37978 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह को 27826 वोट मिले हैं। इस तरह करीब 10 हजार 100 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी आगे है
सातवें राउंड तक कांग्रेस 21 सौ से आगे थी।
रामगढ़ उपचुनाव की मतगणना के छठे राउंड में कांग्रेस के आर्यन जुबेर 2106 वोटों से आगे हैं।
रामगढ़ उपचुनाव में पांच राउंड के बाद भाजपा के सुखवंत सिंह 1320 वोटों से आगे चल रहे हैं।
4 राउंड तक बीजेपी के कांग्रेस के अलावा अन्य प्रत्याशियों को केवल 433 वोट मिले हैं।
पहले राउंड में कांग्रेस 3532 वोट से आगे रही- कांग्रेस को 6614 और बीजेपी को 3028 वोट मिले

75.29 प्रतिशत मतदान हुआ था

13 नवंबर को रामगढ़ में 75.29 प्रतिशत मतदान हुआ था। रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2 लाख 74 हजार 445 मतदाताओं में से कुल 2 लाख 6 हजार 633 मतदाता ने वोट दिया है। इसमें 1 लाख 8 हजार 27 पुरुष और 98 हजार 606 महिला मतदाता शामिल हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। मतगणना परिसर के अन्दर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए त्रि-स्तरीय घेराबंदी की गई है। सुरक्षा घेरे का पहला स्तर मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि से शुरू है। कोई भी अनधिकृत व्यक्ति अथवा फोटोयुक्त जारी किए गए आईडी कार्ड के बिना किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा घेरे के प्रथम स्तर से गुजरने की अनुमति नहीं दी है।

यह भी पढ़ें:
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: जेल चौराहे पर जुटी समर्थकों की भीड़, देखें वीडियो

Hindi News / Alwar / रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कौन जीत रहा है? देखें यहां नया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो