scriptसेकंड सेमेस्टर के लिए कब होंगे आवेदन? देखें यहां  | When will the applications for the second semester be open? See here | Patrika News
अलवर

सेकंड सेमेस्टर के लिए कब होंगे आवेदन? देखें यहां 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (नियमित) परीक्षा मई/जून 2024 (समस्त संकाय) के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से

अलवरMay 04, 2024 / 02:13 pm

Rajendra Banjara

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (नियमित) परीक्षा मई/जून 2024 (समस्त संकाय) के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से मई के द्वितीय सप्ताह में फॉर्म भरवाये जाने की संभावना है। इसके मद्देनजर स्नातक नियमित विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति एवं मिडटर्म परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है, तब ही प्राचार्य द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय को अग्रेषित किए जाएंगे। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ प्राचार्य केएल मीणा ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित विभाग से नियमित विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति एवं सतत् मूल्यांकन में अर्जित अंक का परीक्षण कर ही विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजी जायेगी।

यह भी पढ़ें
RTE में आवेदन करने वाले पेरेंट्स के लिए बड़ी खबर, ये है नया अपडेट

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ प्राचार्य केएल मीणा ने बताया कि प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं मई माह के तृतीय सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह में आयोजित होना प्रस्तावित है। इस हेतु सेमेस्टर परीक्षाओं से संबंधित सतत् मूल्यांकन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आनन्दम डायरी, सामूहिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट, प्रायोगिक कार्य समय पर सम्पन्न करना सुनिश्चित करें।. परीक्षार्थी अपने विभागाध्यक्ष / कार्यकम अधिकारी से सम्पर्क करें एवं अपना कार्य पूर्ण करें।

यह भी पढ़ें
लक्ष्मणगढ़ में छिलाछो के जंगल में अधजला शव मिलने से फैली सनसनी

Home / Alwar / सेकंड सेमेस्टर के लिए कब होंगे आवेदन? देखें यहां 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो