bell-icon-header
अलवर

जनसुनवाई में जल संकट की शिकायत दी तो रात में बिना काम पूरा हुए लगा दिया जेजेएम का बोर्ड…पढ़ें यह न्यूज

समस्या का त्वरित समाधान करने की जलदाय विभाग की बानगी, ग्रामीणों ने किया विरोध। सैमली दिलावर की महिलाओं ने की थी समाधान की मांग।

अलवरJun 26, 2024 / 12:11 am

Ramkaran Katariya

गोविन्दगढ़. सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत पहुंचाना कोई गोविंदगढ़ जलदाय जलदाय विभाग के अभियंताओं से सीखे। इनकी बानगी यह है कि उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में सैमली दिलावर की महिलाओं ने जल संकट को लेकर शिकायत देेने पर जलदाय विभाग ने समस्या समाधान के बजाए अभियंताओं ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए जेजेएम योजना का कार्य बिना पूर्ण हुए ही बोर्ड रात्रि में लगवा दिया। ग्रामीणों ने सुबह जब इस बोर्ड को देखा तो वे सन्न रह गए। इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।
ग्रामीण जयमलसिंह, रविंद्रसिंह, गौरी राजपूत, मोहित राजपूत, रजनेश मजोका आदि ने बताया कि 13 जून को आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में हमारे गांव की महिलाओं ने जल संकट की समस्या को लेकर शिकायत दी थी। आरोप है कि उसके बाद जलदाय विभाग के ठेकेदार की ओर से रात्रि में जेजेएम योजना का कार्य पूर्ण होने का बोर्ड लगा दिया और फोटो खींचकर अपने अभियंताओं को डाल दिया, जबकि मौके पर जेजेएम योजना के तहत जो बोर्ड लगाया गया, वह कार्य पूरा ही नहीं हुआ। वह अधूरा पड़ा है।
11 मई को कार्य करना था पूर्ण

ठेकेदार की ओर से लगवाए के बोर्ड में 94.75 लाख रुपए की जेजेएम योजना का कार्य 11 अगस्त 2023 को चालू होना दर्शाया गया है और 11 मई 2024 को कार्य पूर्ण करना था, लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ। मौके पर एक बोर किया हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि उस बोर में पानी नहीं है।
इसलिए अधूरे :

जलदाय विभाग के अनुसार ठेकेदार की ओर से एक साथ 10 से 12 काम ठेके दार ने ले रेखे हैं, जिसके कारण काम अधूरे हैं। इनके पास उपकरण कम मात्रा में है, जिसके कारण जेजेएम योजना का काम पिछड़ रहा है।
अभी काम पूरा नहीं हुआ है

अभी काम पूरा नहीं हुआ है। काम को पूरा होने में 3 से 4 महीने लगेंगे। जिओ ट्रेकिंग के लिए बोर्ड लगाया था। अभी केवल हमने बोर करवाया था। टंकी, रूम निर्माण सहित अन्य काम अभी बाकी है।
अशोक चौधरी, मेसर्स महादेव बोरवेल, जोधपुर।

………………

बोर्ड आमजन की सूचना के लिए लगवाया है

बोर्ड आमजन की सूचना के लिए लगवाया है। जल्द ही काम चालू हो जाएगा। कार्य पूर्ण की तिथि निकल जाने पर पैलंटी लगाने का प्रावधान है। बोर में पानी है। अगर पानी नहीं होगा तो योजना ही खत्म है। बोर में कुछ दिन पहले मोटर डालने का प्रयास किया था, लेकिन कोई पत्थर है, उस कारण मोटर नहीं लग सकी।
एसडी मीणा, सहायक अभियंता जलदाय विभाग, लक्ष्मणगढ़।

Hindi News / Alwar / जनसुनवाई में जल संकट की शिकायत दी तो रात में बिना काम पूरा हुए लगा दिया जेजेएम का बोर्ड…पढ़ें यह न्यूज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.