bell-icon-header
अलवर

आपके क्षेत्र में कब और कहां लगेगा कैंप, जाने यहां

viksit bharat sankalp yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयुष्मान, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम स्वनिधि आदि जैसी प्रमुख केंद्रीय योजनाओं से वंचितों को हाथों- हाथ कम्प में रजिस्ट्रेशन कर लाभ दिया जा रहा है।

अलवरDec 22, 2023 / 06:26 pm

Rajendra Banjara

viksit bharat sankalp yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयुष्मान, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम स्वनिधि आदि जैसी प्रमुख केंद्रीय योजनाओं से वंचितों को हाथों- हाथ कम्प में रजिस्ट्रेशन कर लाभ दिया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में 23 व 24 दिसंबर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 26 दिसंबर को विभिन्न स्थानों पर कैंपों का आयोजन होगा।

शहरी स्तर पर आयोजित कैंप

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि अलवर शहर में 23 दिसंबर को एनईबी थाने के घास सैक्ट्रर ऑफिस नम्बर 5 व खुदनपुरी जोहड एवं 24 दिसंबर को नगर निगम कार्यालय में कैंप आयोजित होगा।

ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कैंप

उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को पंचायत समिति कठूमर की ग्राम पंचायत मधुराहेंडा व तिगरिया में कैंप आयोजित होंगे। इसी प्रकार 26 दिसंबर को पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ की ग्राम पंचायत जावली व खुडियाना में, 26 दिसंबर को पंचायत समिति रामगढ़ की ग्राम पंचायत चौमा व टीकरी में, 26 दिसंबर को पंचायत समिति मालाखेडा की ग्राम पंचायत जमालपुर व बिलन्दी में, 26 दिसंबर को पंचायत समिति उमरैण की ग्राम पंचायत सिरमोली व झारखेडा में, 26 दिसंबर को पंचायत समिति रैणी की ग्राम पंचायत पाड़ा व बैरेर में, 26 दिसंबर को पंचायत समिति थानागाजी की ग्राम पंचायत लालपुरा व प्रतापगढ़ में कैंप आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा का कार्यक्रम संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक दिन में दो कैंप आयोजित होंगे तथा बैन मध्यान्ह पूर्व के कैंप में पहुंचकर योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगी। इसके पश्चात वैन मध्यान्ह पश्चात में आयोजित कैंप में जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कैंप प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होंगे।

Hindi News / Alwar / आपके क्षेत्र में कब और कहां लगेगा कैंप, जाने यहां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.