scriptअलवर: UIT की नई कॉलोनी में होंगे 2 हजार से ज्यादा आवास, नए साल में डिजाइन आएगा सामने | uit colony alwar will have more than 2 thousand houses | Patrika News
अलवर

अलवर: UIT की नई कॉलोनी में होंगे 2 हजार से ज्यादा आवास, नए साल में डिजाइन आएगा सामने

अलवर में यूआईटी की नई कॉलोनी के लिए धरातल पर काम शुरू होगा। इस कॉलोनी में 2 हजार से ज्यादा भूखंड होंगे। कॉलोनी का डिजाइन जनवरी में लॉन्च होे की संभावना है।

अलवरDec 13, 2024 / 09:45 pm

Suman Saurabh

uit colony alwar will have more than 2 thousand houses

UIT Alwar

अलवर। नए साल में यूआईटी की नई कॉलोनी के लिए धरातल पर काम शुरू होगा। इस कॉलोनी में 2 हजार से ज्यादा भूखंड होंगे। कॉमर्शियल भाग में आईटी व अन्य कंपनियां भी लाने की तैयारी चल रही है। कॉलोनी का डिजाइन जनवरी में लॉन्च होे की संभावना है।

ढांढोली, बहाला व सांखला गांव की 31 हेक्टेयर जमीन पर बसेगी आधुनिक कॉलोनी

यूआईटी की अपनी 31 हेक्टेयर जमीन ढांढोली, बहाला, सांखला गांव में है। इसकी सभी औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर दी गई हैं। ऐसे में कॉलोनी को धरातल पर आने में समय नहीं लगेगा। इसका सॉफ्ट डिजाइन लगभग तैयार है। भूखंडों के आकार से लेकर कॉमर्शियल एरिया, पार्क, सड़कों का आकार-प्रकार तय है।
कॉमर्शियल एरिया में कुछ सरकारी कार्यालयों की स्थापना की जा सकती है। आईटी कंपनी या अन्य कंपनियां को भी यूआईटी निमंत्रण देने की तैयारी कर रही है। एक इंजीनियर का कहना है कि यह कॉलोनी तेजी से बसेगी।

रोहिणी, साकेत कॉलोनी का कोई पता नहीं

रोहिणी व साकेत कॉलोनी बसाने के लिए 1200 बीघा जमीन यूआईटी ने ली, लेकिन समुचित का अधिग्रहण नहीं हो पाया। कुछ ही एरिया में कब्जा लिया गया। किसानों का मुआवजा से लेकर कई प्रक्रियाएं अभी अटकी हैं। कॉलोनी बसेगी या नहीं, यह किसी को पता नहीं है। भूमि अधिग्रहण कानून के तहत किसानों को यदि पांच साल तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया तो स्वत: ही अवार्ड निरस्त हो जाता है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ। किसानों को न मुआवजा मिला और न यूआईटी ने कब्जा लिया।

Hindi News / Alwar / अलवर: UIT की नई कॉलोनी में होंगे 2 हजार से ज्यादा आवास, नए साल में डिजाइन आएगा सामने

ट्रेंडिंग वीडियो