scriptघर में सो रहा था परिवार, दूसरे कमरे से नकदी व गहने पार कर ले गए बदमाश | Patrika News
अलवर

घर में सो रहा था परिवार, दूसरे कमरे से नकदी व गहने पार कर ले गए बदमाश

कोटकासिम क्षेत्र के गांव घीकाका में गत रात्रि को चोरों ने एक मकान के ताले तोड़ अलमारी व संदूक में रखी नकदी व लाखों के जेवरात निकाल कर पार हो गए। वहीं मकान में दूसरे कमरे में सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

अलवरJun 04, 2024 / 12:01 am

Kailash


कोटकासिम क्षेत्र के गांव घीकाका में गत रात्रि को चोरों ने एक मकान के ताले तोड़ अलमारी व संदूक में रखी नकदी व लाखों के जेवरात निकाल कर पार हो गए। वहीं मकान में दूसरे कमरे में सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
वारदात के बाद जब परिवार की नींद खुली तो वह कमरे से बाहर निकले। उसके बाद उन्होंने दूसरे कमरे के ताले टूटे दिखाई दिए तो उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। उन्होंने जैसे ही कमरे में गए तो वहां अलमारी का सामान फर्श पर बिखरा हुआ मिला। वहीं कमरे के अंदर रखे नकदी व जेवरात गायब मिले। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव घीकाका में सहीराम जाट के घर में गत रात को चोरों ने कमरे का ताला तोडकऱ चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें 1 लाख 20 हजार रुपए नकद, 1 सोने की चेन, 4 सोने की चूडियां, 2 सोने के टीके, 1 कोडाला चांदी का, 3 सोने की अंगूठी, 2 चांदी की अंगूठी, 1 सोने का ओम, बच्चों की चांदी की चूडी, 3 चोडी चांदी की पायजेब, 2 टॉप सोने के जेवरात नहीं मिले। वहीं पीडित परिवार की और से कुलदीप ङ्क्षसह पुत्र धर्मचंद गांव घीकाका ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज की मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की वारदात को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया है।

Hindi News/ Alwar / घर में सो रहा था परिवार, दूसरे कमरे से नकदी व गहने पार कर ले गए बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो