अलवर

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 परीक्षा से चार दिसंबर को परखा जाएगा नौनिहालों का शैक्षिक स्तर

परीक्षा के सम्बन्ध में राज्य स्तरीय अधिकारियों की ओर से की जाएगी वीडियो कांफ्रेसिंग

अलवरNov 27, 2024 / 08:10 pm

Ramkaran Katariya

नौगांवा. जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों के नौनिहालों के शैक्षिक स्तर की जांच करने के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर को किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड ने बताया कि परीक्षा के सम्बन्ध में राज्य स्तरीय अधिकारियों की ओर से वीडियो कांन्फे्रसिंग का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा, जिसमें परीक्षा सम्बन्धी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाएगा। परीक्षा के दौरान कक्षा 3, 6 व 9 के विद्यार्थियों की तीन विषयों की परीक्षा ली जाएगी। राज्य परियोजना निदेशक की ओर से जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि परख 2024 की तैयारी के लिए राजकीय के साथ निजी विद्यालयों को भी प्राथमिकता देते हुए सतत निरीक्षण किया जाएं। विद्यालयों में विद्यार्थियों को ओएमआर शीट पर अभ्यास कराया जा सकता है।
कक्षा तीन व छह के विद्यार्थियों की हिन्दी, गणित व पर्यावरण विषय की डेढ़ घंटे व नवीं की हिन्दी, गणित, विज्ञान व सामाजिक में से तीन विषयों की 2 घंटे की परीक्षा होगी। कक्षा तीन व छह में हर विषय के 15 सहित कुल 45 व कक्षा 9 में प्रत्येक विषय के 20 अंक सहित कुल 60 अंकों के प्रश्न-पत्र होंगे। परख सर्वेक्षण ओएमआर आधारित होगा। परख में जिले की सरकारी व निजी स्कूलें शामिल होंगी। स्कूल का चयन परीक्षा से एक-दो दिन पहले एनसीईआरटी डाइस के आधार पर करेगी। विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर पिछली कक्षा के स्तर के प्रश्नों से जांचा जाएगा।

Hindi News / Alwar / परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 परीक्षा से चार दिसंबर को परखा जाएगा नौनिहालों का शैक्षिक स्तर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.