scriptजिला अस्पताल के गेट पर हुई तांत्रिक क्रिया; नहीं हुई किसी की रोकने की हिम्मत | Tantric activity took place at the gate of Behror District Hospital | Patrika News
अलवर

जिला अस्पताल के गेट पर हुई तांत्रिक क्रिया; नहीं हुई किसी की रोकने की हिम्मत

बहरोड़ जिला अस्पताल में ओपीडी समय के बाद मुख्य गेट के पास तीन गाड़ियों में सवार होकर दो दर्जन से अधिक महिला व पुरूष तांत्रिक क्रिया करते रहे, लेकिन उन्हे

अलवरMay 06, 2024 / 12:38 pm

Rajendra Banjara

बहरोड़ जिला अस्पताल में ओपीडी समय के बाद मुख्य गेट के पास तीन गाड़ियों में सवार होकर दो दर्जन से अधिक महिला व पुरूष तांत्रिक क्रिया करते रहे, लेकिन उन्हें रोकने टोकने वाला तक कोई नहीं मिला। जबकि जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के साथ ही अन्य वार्डो में स्टाफ कार्य कर रहा था। जिन्हें आने जाने वाले मरीज़ो ने सूचना दी लेकिन उसके बाद भी अस्पताल परिसर में एक घन्टे से अधिक समय तक तांत्रिक क्रिया चलती रही। अस्पताल में चल रही तांत्रिक क्रिया को लेकर लोगों ने कोतवाली पुलिस तक को सूचना देना उचित नहीं समझा।

vcvcxfsdf

भटकती आत्मा की शांति के लिए तांत्रिक क्रिया

प्राप्त जानकारी अनुसार भीलवाड़ा जिले के एक गांव के रहने वाले युवक की करीब 20 वर्ष पूर्व बहरोड़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद कुछ तांत्रिकों ने मृतक युवक के परिवार के सदस्यों पर उसकी आत्मा की शांति व आत्मा से छुटकारा दिलाने के लिए अस्पताल में तांत्रिक क्रिया करने की बात कही। जिस पर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर रहने वाले मृतक के परिजन तीन गाड़ियों में सवार होकर जिला अस्पताल बहरोड़ में पहुँचे। 

gdfgdfgdfg

जहाँ पर तीन अस्पताल सन्चालित देख कर तांत्रिकों ने कोई तांत्रिक क्रिया नहीं की ओर जैसे ही अस्पताल में मरीजो व अन्य लोगों की आवाजाही लगभग न के बराबर रह गई। उसके बाद दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे के बीच करीब एक घन्टे तक तांत्रिक क्रिया करते रहे। लेकिन इस दौरान अस्पताल स्टाफ से लेकर अन्य लोग आसपास तमाशा बिन बनकर खड़े रहे और अस्पताल परिसर में चल रहे तांत्रिक क्रिया को लेकर किसी ने पुलिस तक को शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटाई।

sdfsdfsdsdf

पूर्व में भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएं

जिला अस्पताल परिसर में पूर्व में भी आत्माओं से छुटकारा दिलाने व उनकी शांति के नाम पर पूर्व में भी अनेक बार तांत्रिक क्रियाएं हो चुकी है। ये घटना 4 मई की बताई जा रहे है।

पूरे मामले में PMO ने क्या कहा ?

वहीं इस पूरे मामले में पीएमओ जिला अस्पताल बहरोड़ डॉ सत्यवीर यादव ने कहा कि शनिवार को मैं छुट्टी पर था और अस्पताल परिसर में किसी तरह की कोई तांत्रिक क्रिया किये जाने की अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ ने कोई जानकारी नही दी है। अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ के खिलाफ सूचना नहीं देने को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Alwar / जिला अस्पताल के गेट पर हुई तांत्रिक क्रिया; नहीं हुई किसी की रोकने की हिम्मत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो