bell-icon-header
अलवर

उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कराणा सीएचसी में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर तहसीलदार लोकेश कुमार के अचानक पहुंचने पर चिकित्सालय में अफरा तफरी मच गई।

अलवरFeb 02, 2024 / 12:24 pm

Rajendra Banjara

नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कराणा सीएचसी में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर तहसीलदार लोकेश कुमार के अचानक पहुंचने पर चिकित्सालय में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने वहां वार्ड में भर्ती मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

नारायणपुर उपखंड अधिकारी व तहसीलदार द्वारा निरीक्षण करने पर साफ सफाई एवं मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा गया। लेकिन वहां पर सभी तरह से व्यवस्था सुव्यवस्थित पाई गई। एसडीएम ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं दी जा रही सुविधाओं को जनता मरीजों को लाभ दिया जाए।

निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को देख कर सभी चिकित्सक अपने अपने कमरों में व जिम्मेदारी से काम करते हुए मिले। उपखंड अधिकारी ने साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उसके बाद ग्राम पंचायत बीलाली स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी एवं चिकित्सक मौजूद मिले। उपखंड अधिकारी ने यहां भी साफ सफाई को लेकर चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Alwar / उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.