bell-icon-header
अलवर

अलवर में क्या हुआ कि दिव्यांगों का संवर गया जीवन

दिव्यांगों का नि:शुल्क विवाह के लिए राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन में पांच जोडें हुए तय
अलवर. नारायण सेवा संस्थान,शाखा अलवर, अग्रवाल समाज व अग्रवाल महासभा के संयुक्त तत्वाधान में अलवर में पहली बार दिव्यांगों के निशुल्क विवाह के लिए प्रथम राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया।

अलवरDec 12, 2022 / 05:09 pm

Jyoti Sharma

अलवर में क्या हुआ कि दिव्यांगों का संवर गया जीवन

इस सम्मेलन में राजस्थान के अलावा गुजरात, अहमदाबाद , बडोदरा, पाली,हरियाणा से महेंद्रगढ़, फरीदाबाद से भी दिव्यांग शामिल हुए। सभी ने जीवन साथी पाने के लिए परिचय दिया। कुल 61 युवक-युवतियां शामिल हुए। जिनमें 5 युवती एवं 56 युवाओं ने परिचय सम्मेलन में भाग लिया। इनमें से 5 जोड़ें विवाह के लिए तैयार हुए। इस दौरान बहुत सी दिव्यांग युवतियों के अभिभावक भी यहां आए हुए थे जिन्होंने लड़कों को देखा और उनका बायोडेटा भी लिया। इसके साथ ही बहुत से सक्षम युवा भी यहां परिचय देने के लिए आए थे।
तय जोड़ों को दान देने आगे आए भामाशाह

परिचय सम्मेलन में दानदाताओं का भी उत्साह देखने लायक था। परिचय सम्मेलन में तैयार जोड़ों के लिए उपहार देने के लिए दानदाता एवं भामाशाह भी यहां आए हुए थे। विवाह के लिए तैयार जोड़ों के लिए रिटायर्ड बैंक मैनेजर बड़ौदा बैंक बुध विहार बजरंग लाल गुप्ता ने अलवर ने एक जोड़े के लिए 51000 रुपए देने की घोषणा की एवं राजगढ़ से वीरेंद्र सिंह दाधीच ने विवाह के लिए सभी तैयार जोड़ों के लिए चांदी की पायजेब, अग्रवाल महासभा मंत्री रमेश चंद सिंघल ने सभी तैयार जोड़ों को दुल्हन के लिए लहंगा, ओढ़नी एवं एसके बंसल एडवोकेट सी ए ने सभी तैयार जोड़ों के लिए डबल बेड व गर्म कंबल देने की बात कहीं । अग्रवाल महासभा ने भी तैयार जोडों का जरुरी सामान देने घोषणा की।
निशुल्क करवाया जाएगा विवाह

नारायण सेवा संस्थान के अलवर शाखा प्रभारी आरएस वर्मा ने बताया कि परिचय सम्मेल के बाद विवाह के लिए तैयार जोड़ों को निश्चित दिनांक को उनका विवाह नि:शुल्क कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से प्रति वर्ष दिव्यांगाें एव्ं निर्धन जोड़ों का नि:शुल्क विवाह वर्ष में दो बार करवाया जाता है।
समारोह में ये रहे मौजूद
समारोह में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं कारागार विभाग राजस्थान सरकार मंत्री टीकाराम जूली भी कार्यक्रम में शामिल हुए और दिव्यांगों के लिए की जा रही इस पहल की सराहना की।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता , उपाध्यक्ष अनिल गर्ग एवं मंत्री रमेश चंद सिंघल एवं एडवोकेट एस के बंसल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियों का पगडी पहनाकर एवं उऊपरना व शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। समारोह में मंच संचालन सुरेश नागपाल ने किया। उदयपुर से आए संस्थान के निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने संस्थान के निशुल्क सेवा कार्य के बारे में जानकारी दी। इस दौरान परामर्थ सेवा संस्थान के सदस्य भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से दिव्यांगों को नि:शुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है,जिससे कि विवाह के बाद वह अपने परिवार का सही ढंग से पालन पोषण कर सकें।

Hindi News / Alwar / अलवर में क्या हुआ कि दिव्यांगों का संवर गया जीवन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.