scriptRBSE 10th Result : अलवर में 10वीं कक्षा का कुल इतना रहा परिणाम, जानिए बेटे-बेटियों में किसने मारी बाजी | RBSE 10th Result : Rajasthan board 10th result of alwar | Patrika News

RBSE 10th Result : अलवर में 10वीं कक्षा का कुल इतना रहा परिणाम, जानिए बेटे-बेटियों में किसने मारी बाजी

locationअलवरPublished: Jun 12, 2018 07:58:19 am

Submitted by:

Prem Pathak

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से दसवीं का परिणाम जारी किया गया। अलवर का परीक्षा परिणाम भी अच्छा रहा है।

RBSE 10th Result : Rajasthan board 10th result of alwar

RBSE 10th Result : अलवर में 10वीं कक्षा का कुल इतना रहा परिणाम, जानिए बेटे-बेटियों में किसने मारी बाजी

अलवर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से सोमवार को घोषित परीक्षा परिणाम मेंं अधिकतर विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस बार अलवर जिले का परीक्षा परिणाम 80. 90 प्रतिशत रहा। इसमें छात्रों का परीक्षा परिणाम प्रतिशत 80.41 तथा छात्राओं का परिणाम प्रतिशत 81.55 प्रतिशत रहा जो बीते वर्ष से अधिक है। बीते वर्ष 2016-17 में सैकंडरी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 79. 59 प्रतिशत रहा था। अलवर का परीक्षा परिणाम इस बार अच्छा रहा है। खैरथल के एक विद्यार्थी लक्ष्य ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जबकि लक्ष्मणगढ़ कस्बे की रिमझिम खारवाल ने 97. 33 प्रतिशत अंक पाए हैं।
अलवर जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम साल दर साल सुधार की ओर है। पूर्व में वर्ष 2015-16 में अलवर जिले का परीक्षा परिणाम 77. 77 प्रतिशत रहा था। बीते वर्ष लडक़ों का परीक्षा परिणाम 79. 59 प्रतिशत रहा जबकि लड़कियों का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा।
फेल होने में लडक़े आगे

इस बार एक विशेष बात देखने में आई है कि अलवर जिले में फेल होने में छात्रों की संख्या ज्यादा रही। जिले में 12 हजार 458 विद्यार्थी फेल हो गए। फेल होने वाली लड़कियों की संख्या 5 हजार 178 रही। इस वर्ष प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या 10 हजार 577 है। इस वर्ष प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्राओं की संख्या 8 हजार 514 है। इस वर्ष अधिकतर विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें छात्र 13 हजार 552 तथा छात्राएं 10 हजार 687 है। तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में छात्र 5 हजार 749 तथा छात्राएं 3 हजार 678 हैं।
प्रवेशिका में 54.72 प्रतिशत परिणाम

प्रवेशिका में अलवर जिले में कुल विद्यार्थी 318 थे जिनमें 134 छात्र और 184 छात्राएं थी। इनमें कुल परीक्षा परिणाम 54. 72 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में छात्रों का परिणाम प्रतिशत 51. 49 प्रतिशत तथा छात्राओं का परिणाम प्रतिशत 57. 07 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 16 छात्र पास हुए जबकि 12 छात्राएं पास हुई। द्वितीय श्रेणी में छात्र 30 और छात्राएं 51 पास हुई जबकि तृतीय श्रेणी में छात्र 23 और छात्राएं 42 पास हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो