bell-icon-header
अलवर

राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 उप पंजीयकों समेत 12 कर्मचारियों पर FIR दर्ज

अलवर में बाहरी राज्यों की जमीनों की पावर ऑफ अटॉर्नी करना 4 उप पंजीयकों समेत 12 कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 उप पंजीयकों समेत 12 कर्मचारियों पर एफआइआर दर्ज कराई है।

अलवरJan 28, 2024 / 11:10 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan government

Rajasthan News : अलवर में बाहरी राज्यों की जमीनों की पावर ऑफ अटॉर्नी करना 4 उप पंजीयकों समेत 12 कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। नियमों को ताक पर रखकर जमीनों के रजिस्ट्रेशन किए गए। सरकार ने इसमें दखल दिया तो कार्रवाई पर कार्रवाई होती चली गई। संबंधित थानों में इन अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। वहींए इस खेल में शामिल 3 उप पंजीयकों पर कार्रवाई राजस्व विभाग से होनी है। ये निलंबित भी नहीं हुए और न एफआइआर दर्ज कराई गई। जानकारों का कहना है कि इन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है जबकि दोष इनका भी पूरा है।


इस तरह हुआ था खुलासा

उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अलवर प्रथम मुकेश कैथवाल की जांच रिपोर्ट के आधार पर खुलासा हुआ था। उन्होंने पाया था कि बहरोड़, खैरथल, हरसौली, कोटकासिम, पावटा व मांढण के उप पंजीयक कार्यालयों में हरियाणा, यूपीए दिल्ली की जमीनों की पावर ऑफ अटॉर्नी बड़ी संख्या में की गई। इनकी संख्या करीब 1 हजार थी। इनमें नियमों का ताक पर रखा गया। कर्मचारी से लेकर अफसरों ने आंखें बंद करके ये कार्य किया। रिपोर्ट सरकार तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। वहां से 4 उप पंजीयकों समेत 12 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – Rajasthan News : सीएम भजनलाल अचानक देर रात घनश्याम तिवाड़ी से मिलने पहुंचे, क्या है माजरा जानें

पूरे प्रदेश में हुए पंजीकरणों की जांच की तैयारी

अलवर में केस सामने आने के बाद अब प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में हुए जमीनों के पंजीकरण की जांच कराने की तैयारी में है। इससे भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। अब तक की कार्रवाई आदि के बारे में सरकार लगातार अधिकारियों से रिपोर्ट मांग रही है।

सरकार के आदेश पर दर्ज कराई एफआइआर

सरकार के आदेश पर उप महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय की ओर से इन दोषियों पर एफआइआर दर्ज कराई गई है। कोटकासिम के उप पंजीयक विक्रम सिंह व लिपिक भोलाराम, बहरोड़ की उप पंजीयक कृष्णा देवी, कार्यालय लिपिक हरिपाल सिंह, नायब तहसीलदार एवं पदेन उप पंजीयन (मूल पद भू.अभिलेख निरीक्षक) खैरथल रामकिशन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी (पंजीयन लिपिक), तहसीलदार एवं पदेन उप पंजीयन कार्यालय खैरथल विवेक धामाणी, कनिष्ठ सहायक (पंजीयन लिपिक) तहसील एवं पदेन उप कार्यालय हरसौली खैरथल-तिजारा राजवीर पर संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज कराई गई है। पावटा] मांढण] हरसौली में तैनात उप पंजीयकों पर अभी कार्रवाई होना बाकी है। इन कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों पर एफआइआर हो गई है। जिसमें पावटा के कर्मचारी संदीप गुर्जर, मांढण के कर्मी जसवंत सिंह आदि शामिल हैं। गंडाला के उप पंजीयक रिटायर्ड द्वारका प्रसाद के अलावा कर्मचारी रामदास शर्मा, राजवीर यादव पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

राजस्व विभाग करेगा कार्रवाई – डीआईजी स्टांप

डीआईजी स्टांप अलवर मुकेश कैथवाल ने कहा जमीनों के गलत पंजीकरण करने के मामले में 4 उप पंजीयकों समेत 12 कर्मचारियों पर संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। 3 उप पंजीयकों पर कार्रवाई राजस्व विभाग करेगा।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में राजनेता पर हमले का अलर्ट, पुलिस को मिला इनपुट, सूबे में आए हैं लॉरेंस गैंग के दो शूटर

Hindi News / Alwar / राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 उप पंजीयकों समेत 12 कर्मचारियों पर FIR दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.