scriptAlwar News: 16 होटल-रेस्टोरेंट पर 80 घंटे बाद चलेगा बुलडोजर, विभाग ने नोटिस जारी कर दिया अल्टीमेटम | rajasthan Bulldozer will run on encroachment in 16 hotels and restaurants of Alwar | Patrika News
अलवर

Alwar News: 16 होटल-रेस्टोरेंट पर 80 घंटे बाद चलेगा बुलडोजर, विभाग ने नोटिस जारी कर दिया अल्टीमेटम

अलवर जिले के 16 होटल-रेस्टोरेंट पर अगले 80 घंटे के बाद बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने 96 घंटे पहले अंतिम नोटिस चस्पा किए हैं।

अलवरAug 01, 2024 / 12:27 pm

Lokendra Sainger

सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए 16 होटल-रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट और अन्य निर्माणकर्ताओं पर कार्रवाई के लिए प्रशासन ने 96 घंटे पहले अंतिम नोटिस चस्पा किए हैं। प्रशासन ने कहा कि 4 अगस्त तक खुद अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा 5 अगस्त को बुलडोजर चल जाएगा।
सिंचाई विभाग की ओर से यह कार्रवाई शनिवार को करनी थी, लेकिन अब दो दिन आगे बढ़ा दी गई। विभाग का तर्क है कि अतिक्रमणकारियों की ओर से कुछ से पूछताछ की गई थी। प्रशासन के सामने उनकी बात रखी, इसलिए दो दिन कार्रवाई आगे बढ़ गई।

16 अतिक्रमणों पर होगी कार्रवाई

सिलीसेढ़ झील के बहाव क्षेत्र में 16 प्रतिष्ठानों में से दो बड़े होटल पूरी तरह अतिक्रमण कर बनाए हैं। इसके अलावा 11 अन्य लोगों ने चारदीवारी बना रखी है। 5 अगस्त को सिंचाई विभाग, यूआईटी व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई होगी। बड़ी संख्या में यहां फोर्स का इंतजाम होगा। सिंचाई विभाग के एक्सईएन संजय खत्री ने बताया कि प्रतिष्ठानों पर अंतिम नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में भारी बारिश से कई जगह बिगड़े हालात, कलक्टर ने किया छुट्टी का एलान

विभाग ने पहले भी चेताया

इससे पहले भी विभाग ने सभी 16 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए थे। मौके पर खाली पड़े प्लॉट की चारदीवारी पर नोटिस चस्पा भी किए गए। विभाग ने इस नोटिस में लिखा था कि आपके द्वारा सिलीसेढ़ की उपरा से जयसमंद को जाने वाले नाले/जयसमंद के कैचमेन्ट के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण किया हुआ। आपको नोटिस के जरिए आदेशित किया जाता है कि अतिक्रमण को आप स्वयं के खर्चे पर 07 दिवस में हटा लें। अन्यथा विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कानूनी एवं विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिसकी समस्त हर्जे-खर्चे की जिम्मेदारी आपकी होगी।

Hindi News/ Alwar / Alwar News: 16 होटल-रेस्टोरेंट पर 80 घंटे बाद चलेगा बुलडोजर, विभाग ने नोटिस जारी कर दिया अल्टीमेटम

ट्रेंडिंग वीडियो