सूत्रों के अनुसार सटोरियों के सभी ठिकानों की पुलिस को पूरी जानकारी है। यही नहीं सटोरियों का नेटवर्क भी इतना मजबूत है कि कभी-कभार उच्च अधिकारियों के दबाव में पुलिस अथवा विशेष टीम की कार्रवाई होती भी है तो सटोरियों तक इसकी पहले से ही जानकारी पहुंच जाती है। इसके कारण सट्टे का यह खेल लगातार बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान का नया पैंतरा, ड्रोन के जरिए अब भेज रहा हथियार; पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा
यह है सट्टे का पूरा गणित
महालक्ष्मी और दिल्ली दरबार पर हर दिन सैकड़ों लोग लाखों रुपए का दाव खेलते हैं। इस दौरान सट्टा कारोबारी पूरा गणित लगाकर देखते हैं कि किस नंबर पर सबसे कम सट्टा लगाया गया है। इसके बाद उस नंबर पर सट्टा खोला जाता है, जिस पर सबसे कम दाव खेला गया हो। इससे सटोरियों की हर दिन मोटी कमाई हो रही है। यह भी पढ़ें