अलवर

फेसबुक पर हथियारों के साथ चेहरे चमका रहे बदमाश

क्षेत्र में भी अब ग्रामीण परिवेश के बदमाश प्रवृत्ति के युवा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो मैसेज अपलोड कर भय का वातावरण बनाने में लगे है। पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर ध्यान नहीं देने के कारण युवाओं में इस तरह की आदत बढ़ रही है।

अलवरAug 02, 2016 / 06:43 pm

क्षेत्र में भी अब ग्रामीण परिवेश के बदमाश प्रवृत्ति के युवा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो मैसेज अपलोड कर भय का वातावरण बनाने में लगे है। पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर ध्यान नहीं देने के कारण युवाओं में इस तरह की आदत बढ़ रही है और वह अवैध हथियारों व अपराधों की ओर अग्रसर होते जा रहे है, जिससे गांवों में अन्य युवाओं भी अपराध की राह में कदम बढ़ाने लगे है।
क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी में रविवार सुबह हुई दो गुटों के झगड़े के बाद फायरिंग में बालिका घायल होने के बाद मामले की सच्चाई सामने आई है, जिसमे ग्रामीण दबी जुबान सें स्वीकार करते है कि गांव में अनेक युवाओ ंके पास अवैध हथियारों की भरमार है।
हाथ में हथियार, निपट लेने की धमकी

ग्राम पहाड़ी फायरिंग मामले के आरोपितों ने फेसबुक पर अवैध हथियारों के ढेर के साथ अपने फोटो प्रर्दशित कर रखे है और अपने दुश्मनों को खुले आम निपटने के सन्देश दे रख है। एेसे युवकों के फेसबुक दोस्तो की संख्या बहुत है और उन्होंने कमेंट भी कर रखे है। लोगों ने एेसे सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाईकी मांग की है।
एक हुआ था गिरफ्तार

पुलिस ने तीन माह पूर्व ग्राम महाराजावास के एेसे एक युवा द्वारा फेसबुक पर अवैध हथियार के साथ फोटो अपलोड करने पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर अवैध कट्टा जब्त कर आम्र्स एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
अपराध है होगी कार्रवाई


परमाल सिंह गुर्जर उप अधीक्षक पुलिस बहरोड़ ने बताया कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो डालने के मामला है तो यह अपराध है। एेसे अकाउंट की जांच कर साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लोगों से एेसे अकाउंट की जानकारी देने के लिए अपील करती है।

Hindi News / Alwar / फेसबुक पर हथियारों के साथ चेहरे चमका रहे बदमाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.