scriptपेंशनर के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने जारी किया नया आदेश | Pension verification can now be done till 31st May | Patrika News
अलवर

पेंशनर के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने जारी किया नया आदेश

पेंशनर्स के लिए बड़ी खुसखबरी आई है। जी, हां अगर आप या आपका कोई जानकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेता है तो

अलवरMay 03, 2024 / 01:58 pm

Rajendra Banjara

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पेंशनर्स वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 मई तक करा सकते हैं। इसके लिए पोर्टल शुरू हो गया है। विभाग के उप निदेशक अनिल मच्या ने बताया कि पेंशनर अपने नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर जाकर अपनी अंगुली की छाप के माध्यम से सत्यापन करवा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त पेंशनर विभाग की ओर से जारी मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल पर फेस कैप्चर करके नि:शुल्क सत्यापन करवा सकते हैं। पेंशनर अपने क्षेत्र के पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी कार्यालय में सपर्क कर पेंशन सत्यापन करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
पेट्रोल पंप को लूटने की घटना; CCTV कैमरे में हुई कैद, देखें वीडियो


पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन प्रतिवर्ष नवबर व दिसबर में होता है। जिले में वर्तमान में 237518 पेंशनर्स पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं। वर्तमान में 29447 पेंशनर्स का सत्यापन किया जाना शेष है। उपखण्ड क्षेत्र कठूमर में 5630, गोविन्दगढ़ में 1038, लक्ष्मणगढ़ में 3308, मालाखेड़ा में 4148, राजगढ़ में 2577, रामगढ़ में 4578, रैणी में 2644, थानागाजी में 4182, उमरैण में 1021, अलवर शहर में 321 पेंशनर्स का सत्यापन होना है।

यह भी पढ़ें
घूसखोर आबकारी अधिकारी जेल भेजा, हर ठेकेदार से अफसरों को पहुंचती है 20 से 30 हजार रुपए की मंथली

Home / Alwar / पेंशनर के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने जारी किया नया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो