scriptकेमिकल प्लांट में भीषण आग से एक श्रमिक की मौत, 9 घायल | Patrika News
अलवर

केमिकल प्लांट में भीषण आग से एक श्रमिक की मौत, 9 घायल

13 दमकलों ने तीन घंटे में पाया आग पर काबू

अलवरJun 26, 2024 / 12:23 am

mohit bawaliya

अस्पताल में भर्ती घायल एवं मौजूद चिकित्सा टीम।

टपूकड़ा. क्षेत्र के खुशखेड़ा थानांतर्गत वर्तिका केमिकल रीको इंडस्ट्रीयल एरिया खुशखेड़ा प्लांट में भीषण आग लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई तथा 9 श्रमिक घायल हो गए। करीब तेरह दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
भिवाड़ी फायर इंचार्ज राजू ने बताया कि सूचना मिली कि वर्तिका केमिकल रीको इंडस्ट्रीयल एरिया खुशखेड़ा प्लांट में भीषण आग लग गई है। इस पर मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान अंदर ब्लास्ट होने से आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस पर करीब तेरह दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। जिसमें चौपानकी की एक, रीको भिवाड़ी की तीन, नगर परिषद भिवाड़ी की दो, खुशखेड़ा रीको की दो, होंडा की एक, तिजारा की एक, किशनगढ़बास नगरपालिका की एक, तावडू की एक दमकल ने करीब 50 फेरे लगाकर 3 घंटे में आग पर बड़ी मशक्कत से काबू पाया। फैक्ट्री में लगी भीषण आग के कारण कर्मचारी रंजीत, अमर, शमशेर, ङ्क्षपटू, इर्गी पांडे, नागेंद्र, सलेश, अविनाश, सज्जन ङ्क्षसह, नवीन आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको टपूकड़ा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर आग में झुलसने के कारण एक श्रमिक की मौत हो गई। जिसको टपूकड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया व अन्य सभी का उपचार किया जा रहा है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

Hindi News / Alwar / केमिकल प्लांट में भीषण आग से एक श्रमिक की मौत, 9 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो