भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बुनियादी विकास पर दिया जोर
उन्होंने कहा कि सरकार के पहले बजट में आधारभूत संरचना विकास, सड़क संपर्क, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और सिंचाई व पेयजल पर ध्यान दिया गया। बेढम ने कहा कि राज्य सरकार का सबसे बड़ा काम 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर होना रहा। इसमें देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित कर राजस्थान में निवेश सुनिश्चित करने के लिए सफल आयोजन किया गया।
ERCP को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
गृह राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर ईआरसीपी परियोजना को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की जनता के हितों की चिंता करने की बजाय अपनी कुर्सी की चिंता की। लेकिन भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी योजना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिए। आगामी 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना का शिलान्यास करेंगे। इससे पूर्वी राजस्थान की प्यास बुझेगी और किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।