scriptगृह राज्य मंत्री बेढम बोले- कांग्रेस सरकार में भयावह थी राज्य में कानून व्यवस्था, आज प्रदेश प्रगति की ओर अग्रसर | Minister of State for Home, Jawahar Singh Bedham | Patrika News
अलवर

गृह राज्य मंत्री बेढम बोले- कांग्रेस सरकार में भयावह थी राज्य में कानून व्यवस्था, आज प्रदेश प्रगति की ओर अग्रसर

Rajasthan Govt: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शिरकत की।

अलवरDec 14, 2024 / 09:14 pm

Suman Saurabh

Home Minister Jawahar Singh Bedham Alwar press conference

अलवर में कार्यक्रम के दौरान जवाहर सिंह बेढम

अलवर। अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शिरकत की। कार्यक्रम के बाद गृह राज्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भजनलाल सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाई। बेढम ने कहा कि भजनलाल सरकार प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की ओर अग्रसर हो रही है। बेढम ने कहा कि अगर कांग्रेस और भाजपा के शासन की तुलना करें तो आज हमें संतोष होता है कि भाजपा के शासन में प्रदेश में गंभीर प्रकृति के अपराधों में भारी कमी आई है। संगठित अपराध में लिप्त लोग अपराध छोड़ने को मजबूर हुए हैं। पिछली सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह थी।

संबंधित खबरें

भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बुनियादी विकास पर दिया जोर

उन्होंने कहा कि सरकार के पहले बजट में आधारभूत संरचना विकास, सड़क संपर्क, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और सिंचाई व पेयजल पर ध्यान दिया गया। बेढम ने कहा कि राज्य सरकार का सबसे बड़ा काम 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर होना रहा। इसमें देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित कर राजस्थान में निवेश सुनिश्चित करने के लिए सफल आयोजन किया गया।

ERCP को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

गृह राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर ईआरसीपी परियोजना को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की जनता के हितों की चिंता करने की बजाय अपनी कुर्सी की चिंता की। लेकिन भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी योजना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिए। आगामी 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना का शिलान्यास करेंगे। इससे पूर्वी राजस्थान की प्यास बुझेगी और किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।

Hindi News / Alwar / गृह राज्य मंत्री बेढम बोले- कांग्रेस सरकार में भयावह थी राज्य में कानून व्यवस्था, आज प्रदेश प्रगति की ओर अग्रसर

ट्रेंडिंग वीडियो