लोकसभा चुनाव में मतदान दिवस को ईवीएम व वीवीपैट के शुरू नहीं हो पाने या अन्य तकनीकी खामियां आने पर मतदान को बाधित नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए मतदान दिवस पर सुबह सभी सेक्टर ऑफिसर को स्ट्रांग रूम से अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपैट दिए जाएंगे। सेक्टर ऑफिसर इन्हें अपने वाहन में रखेंगे और अपने अधीन आने वाले मतदान केन्द्र पर समस्या की सूचना मिलते ही वहां जाकर ईवीएम व वीवीपैट बदलेंगे।
दिखती रहेगी लोकेशन मतदान दिवस पर निर्वाचन विभाग सभी सेक्टर ऑफिसरों की लोकेशन की जानकारी रखेगा। यदि कोई सेक्टर ऑफिसर अपने क्षेत्र से बाहर मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक सेक्टर ऑफिसर के अधीन 8 से 12 तक बूथ होते हैं।
क्षेत्रों से बाहर भी चले जाते थे सेक्टर ऑफिसर मतदान दिवस पर अपने क्षेत्रों के बजाय वाहनों को अन्य स्थानों पर ले जाते थे। किसी बूथ पर मतदान में समस्या आने पर उच्च अधिकारियों को सम्पर्क साधने में परेशानी होती थी। उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पाता था। इस कारण समस्या के निराकरण में देरी हो जाती थी।
यह रहेगी व्यवस्था मतदान दिवस पर सेक्टर ऑफिसर को अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपैट इश्यू की जाएंगी। उनकी लोकेशन की जानकारी रखने के लिए वाहनों में जीपीएस लगाए जाएंगे। जिससे किसी भी बूथ पर मतदान में परेशानी नही हो।
रामचरण शर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी अलवर