अलवर

जानिए सेक्टर ऑफिसर को बंक मारने से कैसे रोकेगा चुनाव विभाग

अलवर. लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफिसर मतदान दिवस पर अपने बूथ क्षेत्रों के अलावा इधर-उधर घूम नहीं सकेंगे। निर्वाचन विभाग सेक्टर ऑफिसरों की निगरानी के लिए उनके वाहनों में जीपीएस लगाएगा। अलवर लोकसभा क्षेत्र में 262 सेक्टर आफिसर लगाए गए हैं।

अलवरApr 08, 2019 / 12:12 am

Prem Pathak

जानिए सेक्टर ऑफिसर को बंक मारने से कैसे रोकेगा चुनाव विभाग

 
लोकसभा चुनाव में मतदान दिवस को ईवीएम व वीवीपैट के शुरू नहीं हो पाने या अन्य तकनीकी खामियां आने पर मतदान को बाधित नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए मतदान दिवस पर सुबह सभी सेक्टर ऑफिसर को स्ट्रांग रूम से अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपैट दिए जाएंगे। सेक्टर ऑफिसर इन्हें अपने वाहन में रखेंगे और अपने अधीन आने वाले मतदान केन्द्र पर समस्या की सूचना मिलते ही वहां जाकर ईवीएम व वीवीपैट बदलेंगे।
दिखती रहेगी लोकेशन

मतदान दिवस पर निर्वाचन विभाग सभी सेक्टर ऑफिसरों की लोकेशन की जानकारी रखेगा। यदि कोई सेक्टर ऑफिसर अपने क्षेत्र से बाहर मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक सेक्टर ऑफिसर के अधीन 8 से 12 तक बूथ होते हैं।
क्षेत्रों से बाहर भी चले जाते थे

सेक्टर ऑफिसर मतदान दिवस पर अपने क्षेत्रों के बजाय वाहनों को अन्य स्थानों पर ले जाते थे। किसी बूथ पर मतदान में समस्या आने पर उच्च अधिकारियों को सम्पर्क साधने में परेशानी होती थी। उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पाता था। इस कारण समस्या के निराकरण में देरी हो जाती थी।
यह रहेगी व्यवस्था

मतदान दिवस पर सेक्टर ऑफिसर को अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपैट इश्यू की जाएंगी। उनकी लोकेशन की जानकारी रखने के लिए वाहनों में जीपीएस लगाए जाएंगे। जिससे किसी भी बूथ पर मतदान में परेशानी नही हो।
रामचरण शर्मा

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अलवर

Hindi News / Alwar / जानिए सेक्टर ऑफिसर को बंक मारने से कैसे रोकेगा चुनाव विभाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.