bell-icon-header
अलवर

राजस्थान के इस जिले में नेता और अधिकारियों के 16 होटल-रेस्टोरेंट पर चलेगा पीला पंजा, प्रशासन करेगा कार्रवाई

Alwar News: विभाग के अधिकारी दो से तीन दिन में इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई के लिए निशान लगाएंगे। उसके बाद प्रशासन संबंधित विभाग को फोर्स से लेकर अन्य मदद मुहैया कराकर कार्रवाई करेगा।

अलवरJul 23, 2024 / 11:33 am

Akshita Deora

Administration JCB Action: सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में नेता से अधिकारी और व्यापारियों के अतिक्रमण सामने आए हैं। किसी ने पूरा रिसॉर्ट ही बना दिया तो किसी ने चारदीवारी खड़ी कर दी। अब इन सभी 16 होटल-रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट आदि पर प्रशासन कार्रवाई करने जा रहा है। यानी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। जल संसाधन खंड के सर्वे में यह प्रतिष्ठान सामने आए हैं।
विभाग के अधिकारी दो से तीन दिन में इन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई के लिए निशान लगाएंगे। उसके बाद प्रशासन संबंधित विभाग को फोर्स से लेकर अन्य मदद मुहैया कराकर कार्रवाई करेगा। यही नहीं, जल संसाधन खंड को हर तीन माह में सिलीसेढ़ का सर्वे भी करना है ताकि भविष्य में झील के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण न होने पाए। कार्रवाई की जद में वह होटल भी आ रहे हैं जो सरिस्का बफर एरिया में बने हैं। दूसरे चरण में बफर एरिया में बने होटलों पर कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई के डर से होटल संचालक नेताओं से लेकर अफसरों के पास दौड़ लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

आज 180 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ेगी डबल डैकर, कोटा रेल मंडल में चल रहा ट्रायल

राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

सिलीसेढ़ झील के बहाव क्षेत्र में होटल बनाने से लेकर तमाम तरह के अतिक्रमण करने का मामला राजस्थान पत्रिका ने उठाया था। साथ ही सरिस्का के बफर एरिया में भी होटल बन गए। मुद्दा उठाया तो दोनों ही मामलों का सर्वे किया गया। विधानसभा में भी यह मुद्दा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व रामगढ़ विधायक जुबेर खान ने उठाया। उसके बाद प्रशासन हरकत में आया। अब अतिक्रमण हटाने की पूरी तैयारी है।
सिलीसेढ़ एरिया में जल संसाधन खंड ने अतिक्रमण को लेकर सर्वे किया है। अब अतिक्रमण चिह्रित करके विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। दो से तीन दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जल संसाधन खंड को अतिक्रमण हटाने के लिए जो भी मदद चाहिए, वह प्रशासन करेगा।
प्रतीक जुईकर, एसडीएम अलवर

यह भी पढ़ें

पुलिस ने पकड़ा फर्जी IPS अधिकारी, सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर महिला से हड़पे लाखों रुपए

सिलीसेढ़ के अतिक्रमण दो से तीन दिन में चिह्रित कर लिए जाएंगे। उसके बाद हटाने की कार्रवाई शुरू होगी।

संजय खत्री, एक्सईएन, जल संसाधन खंड

Hindi News / Alwar / राजस्थान के इस जिले में नेता और अधिकारियों के 16 होटल-रेस्टोरेंट पर चलेगा पीला पंजा, प्रशासन करेगा कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.