bell-icon-header
अलवर

आप भी देने जा रहे हैं Pre D.El.Ed परीक्षा, तो जान लें ये बात  

राजस्थान राज्य में डी एल एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली प्री डी एल एड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस वर्ष यह परीक्षा

अलवरJun 25, 2024 / 12:08 pm

Rajendra Banjara

राजस्थान राज्य में डी एल एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली प्री डी एल एड परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस वर्ष यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है। समन्वयक डॉ रवि गुप्ता ने बताया की इस वर्ष 645454 अभ्यर्थियों ने परीक्षा हेतु आवेदन किया हैं, जिनकी परीक्षा दिनांक 30 जून 2024 को अपरान्ह 12:30 से 3:30 बजे तक राजस्थान के 1917 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं।

प्रवेश के लिए तय समय 

परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। अलवर जिले में कुल 82 परीक्षा केंद्रों पर 29040 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिले में परीक्षा आयोजन संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट https://predeledraj2024.in से डाउनलोड करके उसमे लिखे अनुदेशों का अध्ययन कर ले। 

परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर निम्न सामग्री लानी है

(क) प्रवेश पत्र (ख) नीले/काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन (ग) एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो (घ) वैध फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड), फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं है, फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाईल फोन, ब्ल्यूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के कोइ भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाईटनर, स्लाईड रूल, ज्योमेट्री बॉक्स, कोइ भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि एवं किसी भी अनुचित साधन को लाने की अनुमति नहीं है।

Hindi News / Alwar / आप भी देने जा रहे हैं Pre D.El.Ed परीक्षा, तो जान लें ये बात  

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.