Holi Market: होली के नजदीक आते ही बाजारों में रंग-गुलाल की दुकानें सजने लगी हैं। अलवर शहर के होपसर्कस , घंटाघर, पंसारी बाजार, काशीराम का चौराहा सहित शहर के मॉल में होली के लिए रंग, गुलाल व पिचकारी, मुखौटे, टोपी और हेयर विग का बाजार सज गया हैं। जहां पर बच्चे अपने अभिभावकों के साथ होली का सामान खरीद रहे हैं।
अलवर•Mar 17, 2024 / 03:40 pm•
Akshita Deora
Holi Gulal And Pichkari: होली के नजदीक आते ही बाजारों में रंग-गुलाल की दुकानें सजने लगी हैं। अलवर शहर के होपसर्कस , घंटाघर, पंसारी बाजार, काशीराम का चौराहा सहित शहर के मॉल में होली के लिए रंग, गुलाल व पिचकारी, मुखौटे, टोपी और हेयर विग का बाजार सज गया हैं। जहां पर बच्चे अपने अभिभावकों के साथ होली का सामान खरीद रहे हैं। पाइप वाली पिचकारी व पिटठू बैग वाली पिचकारी की बजाय इस बार बाजार तमें बैटरी से चलने वाली पिचकारी लोगों को लुभा रही है। एक बार चार्ज करने के बाद यह घंटे तक काम करती है। होली मिलन समारोह जैसे आयोजनों के लिए गुलाल के सिलेंडर आए हुए हैं, जिनमें एक से पांच किलो तक गुलाल भरा जा सकता है, ये गुलाल एक साथ फेंका जाता है। साथ ही, वाद्ययंत्रों वाली पिचकारी जैसे वीणा, सारंगी व तानपुरा की पिचकारी भी आई हुई है।
होली के लिए आई खास टीशर्ट : होली खेलने के लिए सफेद रंग की टीशर्ट आई हुई है जो बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आ रही हैं। इसमें होली मुबारक, बूरा ना मानो होली है जैसे संदेश लिखे हुए हैं। ये टीशर्ट वॉशेबल है। इसे धोते ही रंग भी आसानी से साफ हो जाएगा।
Hindi News / Alwar / Holi 2024: इस बार मार्केट में खास चार्जेबल पिचकारी, इलेक्ट्रॉनिक गन और गुलाल सिलेंडर मचाएंगे होली पर धमाल