bell-icon-header
अलवर

खुशखबर…स्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन 10 जून से

स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद हर विद्यार्थी का सपना होता है कि उसके आगे की पढ़ाई किसी अच्छे कॉलेज में हो। खासकर निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी सरकारी कॉलेजों में दाखिला को आतुर रहते हैं। ऐसे सभी विद्यार्थियों के लिए खुशखबर है। सरकारी और निजी कॉलेजों में दाखिला की प्रक्रिया 10 जून से शुरू हो रही है।

अलवरJun 08, 2024 / 11:48 am

Umesh Sharma

अलवर।
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद हर विद्यार्थी का सपना होता है कि उसके आगे की पढ़ाई किसी अच्छे कॉलेज में हो। खासकर निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी सरकारी कॉलेजों में दाखिला को आतुर रहते हैं। ऐसे सभी विद्यार्थियों के लिए खुशखबर है। सरकारी और निजी कॉलेजों में दाखिला की प्रक्रिया 10 जून से शुरू हो रही है।
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने शुक्रवार को स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। विद्यार्थी 19 जून तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाइन सत्यापन 22 जून तक किया जाएगा। अंतिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 24 जून को होगा। कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 28 जून और विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन 29 जून को किया जाएगा। नए सत्र की शुरुआत एक जुलाई से होगी।
यह भी पढ़ें
-

आसमान में छाया धूल का गुबार, पारा लुढ़का

हर साल 35 से 40 हजार विद्यार्थी लेते हैं दाखिला…

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के अंतर्गत 97 कॉलेज आते हैं। इसमें 37 कॉलेज सरकारी शामिल है। इसके साथ ही 67 कॉलेज बीएड और 19 इंटीग्रेटेड कॉलेज है। इन कॉलेजों में प्रत्येक वर्ष स्नातक प्रथम वर्ष में 35 से 40 हजार विद्यार्थी दाखिला लेते हैं। आवेदन ज्यादा आने पर आयुक्तालय की ओर से सीटों की संख्या बढ़ाई जाती है।
कहां कितनी सीट

-गौरी देवी महिला कॉलेज-1710

-राजर्षि कॉलेज-1408

-कला कॉलेज-1060

-कॉमर्स कॉलेज-1000

Hindi News / Alwar / खुशखबर…स्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन 10 जून से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.