bell-icon-header
अलवर

नटनी का बारा से जयसमंद बांध तक हटेगा अतिक्रमण, अगले सप्ताह शुरू हो रहा अभियान 

नटनी का बारा से जयसमंद तक अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन अभियान चलाने जा रहा है। ये कार्रवाई अगले सप्ताह में होगी। जिसमें बांध के बहाव क्षेत्र में सभी अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।

अलवरJun 08, 2024 / 12:02 pm

Rajendra Banjara

जयसमंद बांध: इसके किनारे पर छायांकित मंडप और सुंदर छतरियां हैं।

नटनी का बारा से जयसमंद तक अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन अभियान चलाने जा रहा है। ये कार्रवाई अगले सप्ताह में होगी। जिसमें बांध के बहाव क्षेत्र में सभी अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।

प्रशासन सख्त

नटनी का बारा से निकल रही नहर पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। कुछ ने रास्ते के लिए दूसरे तरीके अपनाए हुए हैं। कुछ जगहों पर ग्रामीण पशु भी बांध रहे हैं। इन सभी का सर्वे एसडीएम अलवर प्रतीक जुईकर की ओर से करवाया गया। उसकी रिपोर्ट आने के बाद अब कार्रवाई होने जा रही है। एसडीएम का कहना है कि सभी लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वह अतिक्रमण खुद हटा लें। जयसमंद बांध के डूब क्षेत्र में किसान खेती भी करते हैं, उन्हें भी चेतावनी दी जाएगी।

सिलीसेढ़ के अतिक्रमण पर भी कार्रवाई होगी

सिलीसेढ़ में 300 से ज्यादा लोगों ने झील के डूब व बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण किए हुए हैं। आलीशान होटल व रेस्टोरेंट बन गए हैं। कुछ जगहों पर रिसॉर्ट हैं तो कुछ जगह बारातघर बने हैं। ये प्रभावशाली लोगों के बताए जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन भी कार्रवाई करने से पहले उच्चाधिकारियों की अनुमति लेगा। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक इन पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। सिंचाई विभाग का संरक्षण मिला, इसी कारण झील के क्षेत्र में अतिक्रमण होते गए। अब प्रशासन आगे की कार्रवाई की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें
टीकाराम जूली के गनमैन की मौत; एक एक्सीडेंट से बचा तो, दूसरे एक्सीडेंट ने ले ली जान

Hindi News / Alwar / नटनी का बारा से जयसमंद बांध तक हटेगा अतिक्रमण, अगले सप्ताह शुरू हो रहा अभियान 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.