bell-icon-header
अलवर

राजस्थान के इन दो शहरों में अब नहीं होगी बिजली कटौती, निगम ने जारी किए ये निर्देश

अलवर एवं भिवाड़ी जिलों में उद्योगों को अब सप्ताह में समुचित बिजली मिलेगी। सप्ताह में एक दिन होने वाली कटौती इन जिलों में नहीं होगी। इसके लिए बिजली निगम ने आदेश जारी किए हैं।

अलवरNov 30, 2023 / 11:24 am

Kirti Verma

अलवर एवं भिवाड़ी जिलों में उद्योगों को अब सप्ताह में समुचित बिजली मिलेगी। सप्ताह में एक दिन होने वाली कटौती इन जिलों में नहीं होगी। इसके लिए बिजली निगम ने आदेश जारी किए हैं।

अलवर जिला सहित एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक इकाइयों को मंगलवार से बिजली कटौती से मुक्त कर दिया है। अब इन उद्योगों में बिजली की कटौती नहीं होगी। पिछले कई माह से इस कटौती से उद्योगपतियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब इससे राहत मिली है। मत्स्य उद्योग संघ सचिव आनंद गोयल ने बताया कि अब तक जिले के उद्योगों की बिजली कटौती सप्ताह में दो दिन तक होती थी। शाम 6 बजे से सुबह 4 बजे तक कटौती रहती थी लेकिन अब ये नहीं होगी। इससे उत्पादन बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें

बच्चों के साथ खेल रहा था 11 साल का मासूम, तभी हुआ कुछ ऐसा की चली गई जान, जानें पूरा मामला



जिले के उद्योगों में बिजली कटौती और डीजल जनरेटर सेट बंद करने के कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा था। इन सब को ध्यान में रखकर सभी उद्योगपतियों ने अलवर बिजली घर के मुख्यालय पर धरना दिया था। उसके बाद बिजली कटौती नहीं करने का नोटिफिकेशन आ गया। इसमें बताया गया है कि हर दिन बिजली की कटौती नहीं होगी। साथ ही वायु प्रदूषण को ध्यान में रखना आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें

नगर परिषद के सामने फिल्मी स्टाइल में चले लठ, तमाशबीन बने रहे लोग

Hindi News / Alwar / राजस्थान के इन दो शहरों में अब नहीं होगी बिजली कटौती, निगम ने जारी किए ये निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.