अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कमेटी गठित की। कमेटी में पूर्व मंत्री ममता भूपेश, विधायक हाकम अली, कांग्रेस नेता ललित यादव, अलवर जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा और पीसीसी महासचिव जसवंत गुर्जर को शामिल किया गया है। रामगढ़ सीट के लिए गठित की कमेटी संगठन की मजबूती और समन्वय के लिए काम करेगी।
जुबैर खान के बेटे का मिल सकता है टिकट
जुबैर खान के निधन के बाद खाली हुई रामगढ़ सीट से कांग्रेस ऐसे प्रत्याशी को चुनावी रण में उतारेगी, जिसकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ हो। सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस जुबैर खान के बड़े बेटे आदिल को मैदान में उतार सकती है। इसके पीछे वजह यह है कि अभी आदिल की उम्र 29 साल है और एमबीए कर रखी है। ऐसे में युवा वोटर्स को रिझाने के लिए कांग्रेस जुबैर खान के बेटे पर दांव खेल सकती है। बता दें कि जुबैर खान की पत्नी साफिया जुबेर भी राजनीति में सक्रिय हैं। वो विधायक भी रह चुकी हैं। लेकिन, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में लोगों के विरोध के चलते पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। यह भी पढ़ें