bell-icon-header
अलवर

Bhajan Lal Sharma: भजनलाल शर्मा की बहन के ससुराल मसारी में मना जश्न, बोलीं- मुख्यमंत्री बनने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी

Bhajan Lal Sharma: भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा होते ही समीपवर्ती गांव मसारी में उनकी छोटी बहन गायत्री शर्मा सहित लोगों ने जश्न मनाया। भजनलाल शर्मा नदबई तहसील के अटारी गांव के रहने वाले हैं।

अलवरDec 13, 2023 / 01:39 pm

Santosh Trivedi

Bhajan Lal Sharma: भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा होते ही समीपवर्ती गांव मसारी में उनकी छोटी बहन गायत्री शर्मा सहित लोगों ने जश्न मनाया। भजनलाल शर्मा नदबई तहसील के अटारी गांव के रहने वाले हैं।

उनकी तीन बहनों में सबसे छोटी बहन गायत्री की शादी मसारी में लोकेश शर्मा से 2001 में हुई थी। गायत्री पति के साथ फिलहाल दिल्ली रहती है। पड़ोसी भी मुख्यमंत्री की बहन को बधाई देने पहुंचे। गायत्री ने फोन पर बताया कि उनको यकीन नहीं हो रहा कि उनका भाई मुख्यमंत्री बन गया है। उन्होंने बताया कि सांगानेर से चुनाव लडने के बाद भाई से फोन पर बात हुई थी।

यह भी पढ़ें

वसुंधरा राजे समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम चर्चा में थे, लेकिन पार्टी ने भजनलाल शर्मा को क्यों चुना, जानिए 10 सवालों के जवाब

उन्हें ये ही उम्मीद थी कि भाई विधायक बन जाएगा और कुछ न कुछ पद ज़रूर मिलेगा, लेकिन मुख्यमंत्री बनने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। उनके पति लोकेश शर्मा ने बताया कि भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाए जाने की सूचना सांगानेर में रहने वाले एक रिश्तेदार ने दी। मसारी में भी ग्रामवासियों व परिवार के लोगों ने पटाखे छोडे।

 

यह भी पढ़ें

पहली बार के विधायक और सीधे सीएम, जानिए सवाल पर क्या बोले भजन लाल शर्मा

Hindi News / Alwar / Bhajan Lal Sharma: भजनलाल शर्मा की बहन के ससुराल मसारी में मना जश्न, बोलीं- मुख्यमंत्री बनने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.