bell-icon-header
अलवर

Railway Station पर री-डेवलपमेंट के चलते वंदेभारत समेत 6 ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन 15 ट्रेनों के बदले रूट

जयपुर के गांधीनगर स्टेशन के रि-डवलपमेंट के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने 9 जून को वंदेभारत एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

अलवरMay 18, 2024 / 10:40 am

Akshita Deora

जयपुर के गांधीनगर स्टेशन के रि-डवलपमेंट के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने 9 जून को वंदेभारत एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि राजस्थान से संचालित होने वाली शताब्दी समेत 15 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है, जो राजस्थान के ही अलग-अलग रास्तों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। इसी तरह रेलवे ने चार ट्रेनों को रि-शेड्यूल भी किया है।

इन ट्रेन के रूट में बदलाव

  1. गाड़ी नंबर 14733, बठिंडा-जयपुर 8 जून को रेवाड़ी, रींगस और जयपुर होकर संचालित होगी। इस दौरान अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद और ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव रहेगा।
  2. गाड़ी नंबर 14322, भुज-बरेली ट्रेन 8 जून को परिवर्तित मार्ग फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी होकर संचालित होगी। इस दौरान रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव रहेगा।
  3. गाड़ी नंबर 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को परिवर्तित मार्ग फुलेरा, रींगस, रेवाडी होकर संचालित होगी। इस दौरान रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव रहेगा।
  4. गाड़ी नंबर 19408, वाराणसी-साबरमती ट्रेन 8 जून को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा होकर संचालित होगी। इस दौरान परिवर्तित मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव रहेगा।
  5. गाड़ी नंबर 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय परिवर्तित मार्ग फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी होकर संचालित होगी। इस दौरान रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव रहेगा।
  6. गाड़ी नंबर 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर 8 जून को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, रींगस और फुलेरा होकर संचालित होगी। इस दौरान नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव रहेगा।
  7. गाड़ी नंबर 14321, बरेली-न्यूभुज 9 जून को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा होकर संचालित होगी। इस दौरान नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव रहेगा।
  8. गाड़ी नंबर 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर 8 जून को परिवर्तित मार्ग भरतपुर, सवाईमाधोपुर और जयपुर से संचालित होगी। इस दौरान बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर और दुर्गापुरा स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव रहेगा।
  9. गाड़ी नंबर 12403, प्रयागराज-बीकानेर 8 जून को परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट, बयाना, सवाईमाधोपुर और जयपुर होकर संचालित होगी। इस दौरान बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव रहेगा।
  10. गाड़ी नंबर 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी 9 जून को परिवर्तित मार्ग जयपुर, सवाईमाधोपुर और भरतपुर होकर संचालित होगी। इस दौरान दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव रहेगा।
  11. गाड़ी नंबर 12404, बीकानेर-प्रयागराज 8 जून को परिवर्तित मार्ग जयपुर, सवाईमाधापुर, बयाना और आगरा कैंट होकर संचालित होगी। इस दौरान दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव रहेगा।
  12. गाड़ी नंबर 12414, जम्मूतवी-अजमेर 8 जून को खातीपुरा और अजमेर स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  13. गाड़ी नंबर 12016, अजमेर-नई दिल्ली 9 जून को अजमेर और खातीपुरा स्टेशन के बीच मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  14. गाड़ी नंबर 12413, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 9 जून को अजमेर और खातीपुरा स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  15. गाड़ी नंबर 12015, नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी 9 जून को खातीपुरा और अजमेर स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: राजस्थान में इस तारीख से झमाझम बारिश के साथ होगी मानसून की जबरदस्त एंट्री

Hindi News / Alwar / Railway Station पर री-डेवलपमेंट के चलते वंदेभारत समेत 6 ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन 15 ट्रेनों के बदले रूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.