10 मीटर का किया जाएगा चौड़ीकरण
सरिस्का में एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास गया हुआ है। इसी एलिवेटेड को जोड़ने के लिए अलवर से नटनी का बारा हाइवे को चौड़ा किया जा रहा है। अभी यह मार्ग 5.5 मीटर चौड़ा है, जिसे 10 मीटर का किया जाएगा। कुछ जमीन पीडब्ल्यूडी की है और कुछ जमीन किसानों की आ रही है, जिसका अधिग्रहण पीडब्ल्यूडी करेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण में रोड की सफाई व पोल शिफ्टिंग का कार्य होना है। इसी कार्य के साथ-साथ भूमि का अवार्ड भी होगा। पीडब्ल्यूडी एनएच के एक इंजीनियर का कहना है कि पोल शिफ्टिंग का काम दो से चार दिन में शुरू हो जाएगा। भूमि अवार्ड का कार्य प्रशासन करेगा। उसी में किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शामिल रहेगी।