अलवर

अलवर सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने एक साल में 25 करोड़ के कार्य कराए, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में दावेदारी से दूर

अलवर के मौजूदा सांसद करण सिंह यादव लोकसभा चुनाव में दावेदारी नहीं पेश कर रहे।

अलवरMar 26, 2019 / 02:53 pm

Hiren Joshi

अलवर सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने एक साल में 25 करोड़ के कार्य कराए, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में दावेदारी से दूर

अलवर. लोकसभा क्षेत्र अलवर के सांसद डॉ. करणसिंह यादव ने अपने एक साल के छोटे से कार्यकाल में सांसद निधि से 25 करोड़ से ज्यादा राशि की अभिशंसा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए की, लेकिन जब चुनाव आए तो वे कांग्रेस टिकट की दावेदारी से ही दूर हो गए। सांसद खुद कह चुके हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में वे टिकट के दावेदार नहीं है, बल्कि अलवर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अलवर लोकसभा क्षेत्र से कांगे्रस में एक ही नाम होने की चर्चा है। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व में एक ही नाम का पैनल प्रदेश कांग्रेस को भेजा गया तथा पीसीसी ने भी सिंगल नाम का पैनल एआईसीसी को भिजवाया। ऐसे में अलवर सीट से कांग्रेस में दूसरे दावेदार का नाम नहीं होने से पैनल में शामिल एक ही नाम पर मुहर लगना तय माना जा रहा है। कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं के साथ ही सांसद डॉ. यादव भी सिंह के चुनाव लडऩे की बात कह चुके हैं।
उपचुनाव में कांग्रेस को सीट दिलवाई, अब दावेदारी में भी नहीं

सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने गत वर्ष लोकसभा उपचुनाव में अलवर से करीब दो लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करा यह सीट फिर से कांग्रेस की झोली में डाली। उपचुनाव में कठिन चुनावी परिस्थितियों के बावजूद बड़े अंतर से भाजपा को शिकस्त देने और एक साल के छोटे से कार्यकाल में सांसद निधि से जिले में 25
करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की अनुशंसा करने के बावजूद इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से पैनल में उनका नाम नहीं होना लोगों में चर्चा का विषय बना है।
यादव फिलहाल राजनीति में सक्रिय

सांसद डॉ. यादव अभी कांग्रेस राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने अभी कांग्रेस की सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने या चुनाव नहीं लडऩे की कोई सार्वजनिक घोषणा भी नहीं की है। इसके बावजूद इस बार लोकसभा चुनाव में उनकी दावेदारी नहीं होना चर्चा का कारण बना है।

Hindi News / Alwar / अलवर सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने एक साल में 25 करोड़ के कार्य कराए, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में दावेदारी से दूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.