राज्य सरकार की ओर से अलवर जिला आबकारी विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 466 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो कि 31 मार्च 2025 तक पूरा करना है। अभी तक आबकारी विभाग 221 करोड़ रुपए का राजस्व वसूल कर पाया है। विभाग दावा कर रहा है कि वसूली की प्रक्रिया को नवम्बर माह से ही तेज कर दिया था और इस महीने में 33 लाख रुपए की वसूली की गई। दिसम्बर में राजस्व वसूली की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, लेकिन अभी आबकारी विभाग को करीब साढ़े तीन महीने में 245 करोड़ रुपए के राजस्व की वसूली करनी है। जिसे देखकर आबकारी विभाग के अफसरों के पसीने छूटे हुए हैं।