scriptगाड़ी में रखवाई रिश्वत की राशि; 3 लाख पहले ही ले चुका, फिर ऐसे किया ACB ने डीईओ को ट्रैप   | ACB arrested excise officer taking bribe in Alwar | Patrika News
अलवर

गाड़ी में रखवाई रिश्वत की राशि; 3 लाख पहले ही ले चुका, फिर ऐसे किया ACB ने डीईओ को ट्रैप  

शराब ठेकेदार से गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार आरोपी जिला आबकारी अधिकारी (आरएएस) सुरेश यादव परिवादी से 3 लाख रुपए पहले ही ले चुका था। यही नहीं उसने ने 30 हजार रुपए मंथली भी मांगे थे।

अलवरMay 02, 2024 / 12:06 pm

Rajendra Banjara

ACB arrested excise officer taking bribe in Alwar

शराब ठेकेदार से गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार आरोपी जिला आबकारी अधिकारी (आरएएस) सुरेश यादव परिवादी से 3 लाख रुपए पहले ही ले चुका था। यही नहीं उसने ने 30 हजार रुपए मंथली भी मांगे थे। लेकिन परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने पूरा जाल बुना और यादव को रंगे हाथ पकड़ लिया।

fdgdfgdf

जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव के पिता का करीब 15 दिन पहले ही निधन हुआ था। जिसके चलते वह छुट्टी पर चल रहे थे। वरना कार्रवाई पहले हो जाती और विभाग के अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी भी लपेटे में आ सकते थे। छुट्टी से लौट के बाद ही उन्होंने परिवादी को बुलाकर रिश्वत ली और धरे गए। यादव झुंझुनू के बुहाना के रहने वाले हैं।

sfsdfsdds

कार में रखवाई रिश्वत की राशि

परिवादी रिश्वत राशि लेकर आबकारी अधिकारी सुरेश यादव के बुद्ध विहार स्थित सरकारी आवास पर पहुंचा। आबकारी अधिकारी यादव वहां पहले से मौजूद थे। उन्होंने अपनी कार को अनलॉक कर परिवादी से रिश्वत राशि कार में रखने को कहा। इसके बाद परिवादी ने रिश्वत की राशि को कार में रख दिया था। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

घर व अन्य ठिकानों पर भी तलाश जारी

एसीबी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार होने के बाद एसीबी की अन्य टीमें भी जांच में जुट गई है। एसीबी की अलग-अलग टीम यादव के घर व अन्य ठिकानों पर तलाशी में लगी हुई है। देर रात तक एसीबी की टीम जिला आबकारी अधिकारी के बुद्ध विहार स्थित आवास पर पूछताछ करती रही। साथ ही दस्तावेज भी खंगाले।

sdfdsfsdfsd

जानिए कौन है परिवादी और शराब ठेकेदार

जानकारी के अनुसार रामगढ़ के गुर्जर बास निवासी अतर सिंह गुर्जर के मालाखेड़ा इलाके में कई शराब के ठेके हैं। जिन्हें संभालने के लिए मालाखेड़ा के जमालपुर निवासी पूरन सिंह को अधिकृत किया हुआ है। पूरन सिंह से ही आबकारी अधिकारी ने मालाखेड़ा इलाके में शराब ठेके के गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में 6 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी। जिस पर पूरन सिंह ने एसीबी को आबकारी अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दी।

Hindi News/ Alwar / गाड़ी में रखवाई रिश्वत की राशि; 3 लाख पहले ही ले चुका, फिर ऐसे किया ACB ने डीईओ को ट्रैप  

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो