scriptयूपी बोर्ड परिणाम- हाईस्कूल में अंजली वर्मा, इंटरमीडिएट में रजनीश शुक्ला ने किया टाप, दूसरे पर अनन्या और विकास ने मारी बाजी | up board result 2018 declared know name of toppers and second toppers | Patrika News

यूपी बोर्ड परिणाम- हाईस्कूल में अंजली वर्मा, इंटरमीडिएट में रजनीश शुक्ला ने किया टाप, दूसरे पर अनन्या और विकास ने मारी बाजी

locationप्रयागराजPublished: Apr 30, 2018 02:42:28 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

UP Board Result 2018 : परिणाम घोषित होते ही झूमें छात्र टाॅपर्स के चेहरे पर खुशी

UP NEWS

परिणाम घोषित होते ही झूमें छात्र टाॅपर्स के चेहरे पर खुशी

इलाहाबाद . यूपी बोर्ड 2018 के परीक्षा परिणाम घोषित हो कर दिया गया । इस बार यूपी में इलाहाबाद की अंजनी वर्मा ने टाॅप किया अंजली को 96.13 फसदी अंक मिला दूसरे स्थान पर जहानाबाद फतेहपुर के विकास स्थान रहे । विनय कुमार और शनी को तीसरा स्थान मिला। बतादें कि हाई स्कूल में अंजलि वर्मा ने टॉप किया 96.33 फीसदी नम्बर पाकर अंजलि टॉप पर रहीं इंटर में रजनीश शुक्ला ने टॉप किया सर्वोदय इंटर कॉलेज फतेहपुर के छात्र हैं रजनीश। 93.20 फीसदी नम्बर पाकर रजनीश टॉप पर रहे इंटर में आकाश मौर्या ने भी टॉप किया 500 में 466 नम्बर पाकर आकाश टॉप पर रहे । इंटर में दोनों छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में रजनीश शुक्ला ने टाॅप किया रजनीश शुक्ला को 93.20 अंक मिले वहीं बाराबंकी के आकाश को भी पहला स्थान मिला है इन्हे भी 93.20 अंक मिले। दूसरे स्थान पर गाजीपुर के अनन्या राय रही और तीसरे स्थान पर अनेन पटेल रहे इंटरमीडिएट के 25 लाख 47 हजार 753 छात्रों का परीक्षा परिणाम बोर्ड ने घोषित किया। इंटरमीडिएट के कुल 4 लाख 69 हजार 279 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी।

वहीं हाईस्कूल की बात करें तो हाईस्कूल में कुल 37 लाख 12 बारह 508 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था जिसमें 21लाख 93 हजार 30 छात्र, व 15 लाख 19 हजार चार सौ 78 छात्रायें थी। हाईस्कूल में परीक्षा छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या- 660507 रही। इस हिसाब से आज बोर्ड ने 30 लाख 52 हजार एक परीक्षार्थियों का परिणाम आज घोषित किया।
परीक्षा से पहले निरस्त किया गया था 83753 का पंजीकरण

बतादें कि विभिन्न कारणों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले ही 83753 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण परीक्षा से पहले ही निरस्त कर दिया गया था। इसके कारण बताते हुए बोर्ड ने बताया था कि ये ऐसे छात्रों हैं जिनके पंजीकरण दो या अधिक स्कूलों से पंजीकरण कराया था। बतादें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा आठ जेलों में भी आयोजित की गई थी। जिसमें 200 से अधिक बंदियों ने भाग लिया था।
पिछली बार फतेहपुर जिले ने लहराया था परचम

2017 में 3404715 छात्र हाईस्कूल की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 389658 लोगों ने परीक्षा छोड़ी थी. 2017 में यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 81.18 था. फतेहपुर की रहने वाली तेजस्वी देवी ने 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में पिछली बार टॉप किया था. वहीं इंटरमीडिएट में फतेहपुर जिले की ही रहने वाली प्रियांशी ने पहला स्थान हासिल किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो